वर्चस्व की लड़ाई में सेंट्रल जेल के बाहर हुई वारदात

Must Read

 

रायपुर(आधार स्तंभ) : यह पूरी घटना रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर की है। यहां जेल में बंद अपने भाई से मुलाकात करने पहुंचे आदतन बदमाश शेख साहिल पर तीन युवकों ने फायरिंग कर दिया। शेख साहिल के गले में गोली लगी है और उसे अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने इस मामले में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपियों की पहचान शेख शाहनवाज, शाहरुख और हीरा के रूप में हुई है।

एडिशनल एसपी ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि, तीनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में हत्या का प्रयास समेत अलग अलग अपराध दर्ज है। आरोपियों ने जेल के भीतर और शहर में दो गुटों के बीच गैंगवॉर के चलते हमला किया। जून माह से सितंबर माह तक जेल में दोनों गुटों के लोगों के बीच कई बार चाकूबाजी जैसी घटनाएं हुई है।

बता दें कि, नशे के कारोबार और वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दोनों गुटों के बीच कई दिनों से गैंगवॉर चल रहा है। वहीं इस मामले में जेल प्रशासन की भी लापरवाही सामने आई है। जेल प्रशासन ने चाकूबाजी की घटनाओं पर स्थानीय थाना को सूचना देकर FIR दर्ज नहीं करवाई थी। साथ ही जेल प्रशासन ने आपसी रंजिश वाले अपराधियों को भी एक साथ रखा था।

Latest News

सेंट्रल यूनिवर्सिटी में बवाल, अंबेडकर हॉस्टल के छात्र सड़क पर….

बिलासपुर(आधार स्तंभ) :  सेंट्रल यूनिवर्सिटी में घटिया खाने को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार...

More Articles Like This

- Advertisement -