हरदी बाजार पुलिस पर भी लगा है प्रताड़ना का आरोप.…..! ऑटो चालक ने कर ली खुदकुशी

Must Read

हरदी बाजार पुलिस पर भी लगा है प्रताड़ना का आरोप.…..!

- Advertisement -Girl in a jacket

कोरबा-हरदीबाजार(आधार स्तंभ) :  एक ऑटो चालक ने 28 सितम्बर 2024 की शाम अपने घर पर खुदकुशी कर ली थी। खुदकुशी से पहले वह फेसबुक पर अपनी पीड़ा व्यक्त कर सवालों के जवाब मांगता रहा, और खुदकुशी की बात कह कर कदम उठा लिया। पुलिस को लिखा हुआ पूर्व का शिकायत पत्र पोस्ट करते हुए मुड़ापार निवासी युवती पर आर्थिक दोहन और पुलिस से मिलकर धमकी- चमकी दिलवाने का आरोप लगाते हुए पोस्ट किया। दोपहर में पोस्ट करने के बाद शाम तक उसने घर में गमछा के सहारे फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। सोशल मीडिया फेसबुक में ऑटो चालक ने अपनी मौत के लिए जिम्मेदार मुड़ापार निवासी युवती को ठहराते हुए बताया कि वह उसका भयादोहन कर रही थी और पैसे की मांग करते रहने के कारण वह मानसिक रूप से काफी प्रताड़ित हो रहा था। घटना दिनांक को युवती और पुलिस वाले ने फोन करके धमकी दिया जिसकी वजह से खुदकुशी कर रहा हूं। पैसा नहीं देने पर अब फंसाया जा रहा है। ऐसा उसने सोशल मीडिया में लिखकर अपनी तस्वीर के साथ मृत्यु पूर्व डाला।

हरदी बाजार थाना अंतर्गत बाजार मोहल्ला निवासी अशोक यादव उर्फ सोनू यादव 35 वर्ष ने आर्थिक प्रताड़ना के कारण यह आत्मघाती कदम उठाया। मृतक ने 23 अगस्त 2024 को हरदी बाजार थाना में लिखित शिकायत किया था जिसमें युवती द्वारा 3 साल से किए जा रहे ब्लैकमेलिंग के संबंध में उसने कार्रवाई की मांग की थी। इस शिकायत के बाद युवती के पक्ष से माफी मांग कर शिकायत वापस करा लिया व कहा गया था कि अब ऐसा नहीं होगा लेकिन शिकायत वापस होने के बाद फिर प्रेमिका द्वारा ब्लैकमेलिंग शुरू कर दिया गया और पुलिस के द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं की गई बल्कि युवक को कार्रवाई के नाम पर धमकाया जाता रहा। युवक के सोशल मीडिया पोस्ट की मानें तो वह युवती और हरदीबाजार पुलिस के कारण परेशान था, इसी वजह से खुदकुशी कर लिया। फिलहाल इस मामले में हरदी बाजार पुलिस ने मृतक के परिजनों व अन्य संबंधित लोगो का कथन तथा मृतक के सुसाइड नोट के आधार पर विवेचना में प्रताड़ना से खुदकुशी के लिए दुष्प्रेरित करना पाए जाने पर चित्ररेखा कश्यप के विरुद्ध धारा 108-BNS के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।

Latest News

मवेशी के कारण हुआ बड़ा सड़क हादसा, बुज़ुर्ग महिला की मौत

कसडोल (आधार स्तंभ) :  कसडोल में सड़कों पर मवेशियों के बैठने की समस्या ने एक बार फिर से गंभीर...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -