रायगढ़ में डेंगू के 18 मरीज मिले

Must Read

रायगढ़ (आधार स्तंभ) :  शुरुआती हायतौबा के बाद शहर में डेंगू से बचाव और उपायों पर नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग सुस्त है। मरीज और उनके परिजनों का बुरा हाल है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार को ही शहर में 18 डेंगू मरीज मिले। हालांकि असल आंकड़े सरकारी से दो गुना अधिक हैं।

निजी अस्पतालों में जगह नहीं है। वार्ड और कमरे डेंगू मरीजों से भरे हैं। मरीजों में प्लेटलेट्स तेजी से गिर रहा है, मरीजों के परिजन दिनभर डोनर ढूंढते हैं, डोनर मिलने के बाद सेपरेटर मशीन की सहायता से प्लेटलेट्स लेकर जान बचाने की जद्दोजहद कर रहे हैं।

Latest News

युवक का अपहरण कर पीटा,पीटने के बाद रास्ते में फेंका,CSEB कर्मी समेत 4 पर मामला दर्ज

कोरबा (आधार स्तंभ)  :  कोरबा में एक आदिवासी ठेकेदार के साथ अपहरण और मारपीट का मामला सामने आया है।...

More Articles Like This

- Advertisement -