पान और लघुशंका का फायदा उठाया चोरों ने,इधर आधा लाख उधर बाइक सहित मोबाइल पार

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) :  सावधानी हटी और दुर्घटना घटी की तर्ज पर उठाईगीरी/चोरी की दो वारदात हो गई। एक व्यक्ति को पान खाना और दूसरे को हल्का होने के लिए चन्द मिनट अपने वाहन से दूर जाना महंगा पड़ गया। दोनों मामलों में पुलिस अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।

- Advertisement -

जानकारी के मुताबिक पहले मामले का प्रार्थी महादेव सांण्डे उम्र 63 वर्ष ग्राम बेंगचुलभाठा पताढी थाना उरगा का निवासी है व खेती किसानी का काम करता है। 14 अगस्त को दोपहर 02:30 बजे के लगभग वह जिला सहकारी केन्द्र मर्यादित बैंक पुराना बस स्टेंण्ड के पास कोरबा से घरेलू कार्य के लिये 49000/- रूपये निकाल कर अपने थैला में रखकर बैंक से बाहर निकला और अपने मोटर सायकल क्रमांक CG 11 AK 0397 के डिक्की में रूपये को थैला सहित रख दिया। मोटर सायकल से अपने घर ग्राम बेंगचुलभाठा पताढी जाने के लिये रवाना हुआ। दोपहर लगभग 03:10 उरगा चौक में गुड्डू साहू पान दुकान के पास रूका एवं मोटर सायकल को खडी कर पान खाया फिर सीधे अपने घर चला गया । घर पहुंचने पर मोटर सायकल का डिक्की खोलकर देखा तो डिक्की में थैला सहित रखा 49000/ रूपये एवं बैंक का पास बुक नहीं था।अज्ञात चोर पैसा थैला सहित चोरी कर ले गया जिसके संबध में थाना में रिपोर्ट पर धारा 303(2) bns के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है।

दूसरा मामला दर्री थाना क्षेत्र का है

प्रार्थी चन्द्रप्रकाश नोनिया 26 वर्ष निवासी श्यामनगर दर्री 8 अगस्त को आवश्यक कार्य से अपने मोटरसाइकल हीरो ग्लेमर क्रं. CG12BL7798 से छुरी जा रहा था। रास्ते में केन्द्रीय विघालय गोपालपुर के थोड़ा आगे मेन रोड किनारे मोटर साइकल को खड़ी किया जिसके डिक्की में रियल मी c33 मोबाइल जिसमें BSNLलगा हुआ रखा था । मोटरसाइकल खड़ा कर रात्रि करीब 10.30 बजे बाथरूम जाने रोड से करीब 20 मीटर दूर गया था। कुछ समय बाद जब वापस आया तो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकल एवं मोबाइल चोरी कर ले गया। कुछ पता नहीं चला तो 13 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराया

Latest News

सागौन चिरान के 75 नग लकड़ी, वन विभाग ने की कार्रवाई…

बारनवापारा (आधार स्तंभ) :  वन मंत्री केदार कश्यप के निर्देशानुसार राज्य में वन अपराधों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -