हर घर तिरंगा 3.0 अभियान : आम नागरिक और सभी कार्यालयों के अधिकारी, कर्मचारी निकटतम डाकघर से प्राप्त कर सकते हैं झंडा

Must Read

 

सक्ती (आधार स्तंभ) :  आजादी के 77 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान 3.0 के अंतर्गत भारतीय डाक विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ स्थित सभी डाकघरों में राष्ट्रीय ध्वज, जिसका ध्वज आकार 20 इंच × 30 इंच एवं मूल्य 25 रुपए प्रति झंडा है, का विक्रय किया जा रहा है। आम नागरिक और सभी कार्यालयों के अधिकारी, कर्मचारी निकटतम डाकघर से झंडा प्राप्त कर सकते हैं। यदि सक्ती जिले के किसी आम नागरिक या किसी कार्यालय द्वारा अधिक संख्या में झंडे की आवश्यकता है तो निकटतम डाकघर या श्री एन के राजपाल, अधीक्षक डाकघर, रायगढ़ संभाग मोबाइल नंबर 07762-223026 को तत्काल सूचित करें ताकि मांग अनुसार आपूर्ति की जा सके।

Latest News

में ममता शर्मसार : अनसुलझे मामलों में जुड़ा एक और लावारिश नवजात

  शिशु को उसके हाल पर छोड़ गई अज्ञात माँ, पुलिस की फाईलों में दबे ऐसे अनेक मामले कोरबा (आधार स्तंभ)...

More Articles Like This

- Advertisement -