KORBA में बह गई सड़क,गावों का संपर्क टूटा

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) :  कोरबा जिले में मूसलाधार बारिश के कारण शहर से लेकर गांव तक अनेक इलाके जलमग्न हो गए हैं जल भराव के कारण जहां हालात असामान्य हुए हैं तो वहीं ग्रामीण मैं भी समस्याएं बढ़ी हैं। एक सड़क के कट कर बह जाने के कारण लोगों का संपर्क टूट गया है।

यह मामला जिले के करतला विकासखंड के अंतर्गत का है। हमारे समाचार सहयोगी ने बताया कि ग्राम पंचायत ढोढातराई में बने पुलिया के साथ वॉल का निर्माण कराया गया था, तेज बारिश के कारण वॉल के बगल से पानी के तेज बहाव से सड़क कटती चली गई और बड़ा हिस्सा पानी में बह गया। इसके कारण ढोढातराई ग्राम का अन्य ग्राम जामपानी, छातापाठ, लबेद , सुपातराई आदि गांवों से संपर्क टूट गया है।

Latest News

रानीतराई मेले में 70 युवकों से लोहे के कड़े निकलवाए दुर्ग पुलिस ने असामाजिक तत्वों पर की सख्त कार्रवाई

दुर्ग(आधार स्तंभ) :  दुर्ग जिले के रानीतराई थाना क्षेत्र में आयोजित मड़ई मेले के दौरान दुर्ग पुलिस ने कानून-व्यवस्था...

More Articles Like This

- Advertisement -