मृत बंदर का किया गया विधिवत अंतिम संस्कार, समाधि पर हनुमान मंदिर निर्माण का संकल्प

Must Read

 

उरगा (आधार स्तंभ) : करतला विकासखंड अंतर्गत ग्राम गिधौरी में एक बंदर विगत तीन दिनों से बीमार पड़ा था। जिसका उपचार पशु चिकित्सा विभाग और वन विभाग के देखरेख में चल रहा था। किन्तु उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

समस्त ग्रामवासियों, ग्राम सरपंच, वन विभाग के टीम की सामूहिक सहयोग से मृत वानर का अंतिम संस्कार ग्राम के नीम चौक में किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे। पूरे हिंदू रितिरिवाज से भजन कीर्तन करते हुए मृत बंदर का अंतिम संस्कार किया गया। जिस स्थान पर उसे दफनाया गया है उस स्थान को अविस्मरणीय बनाने हेतु ग्रामवासियों द्वारा उस स्थान पर हनुमान जी का पवित्र मंदिर बनाया जाएगा, ऐसा सामूहिक संकल्प लिया गया। चूंकि बंदरो को हिंदू धर्म में हनुमान जी का जीवित रूप माना जाता है इसलिए उक्त स्थान पर मंदिर निर्माण किया जायेगा ।

इस अवसर पर ग्राम की सरपंच विज्ञानी गोविंदा कंवर, साधराम रजक, दारा कंवर, राधेश्याम, पुरुषोत्तम कंवर, विजय सहित ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Latest News

रिश्वत लेते पटवारी संघ का जिलाध्यक्ष गिरफ्तार, किसान से मांगे थे 9 हजार रुपए घूस

खैरागढ़ (आधार स्तंभ) : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार 3 सितंबर को खैरागढ़ में बड़ी कार्रवाई करते हुए...

More Articles Like This

- Advertisement -