17 साल की लड़की ने पिया ज़हर, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत,कारण अज्ञात

Must Read

कटघोरा(आधार स्तंभ) : कोरबा जिले में 17 साल की किशोरी ने चूहा मारने की दवा खाने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। किशोरी के जहर खाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि किशोरी 8वीं तक की पढ़ाई कर पढ़ाई छोड़ चुकी है और और घर पर रहकर काम करती थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है। किशोरी का नाम भारती केंवट था और वह 5 भाई बहनों में सबसे छोटी थी। वहीं घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था। भाई किसी काम से बाहर गया हुआ था, वहीं मां और बाकी परिजन घर पर मौजूद नहीं थे। इसी दौरान अकेले होने का फायदा उठाकर युवती ने आत्महत्या कर ली।

सुबह उठी तो बिगड़ने लगी तबीयत

पिता साध राम ने बताया कि मंगलवार की रात दोनों एक साथ खाना खाएं। उसके बाद भारती अपने कमरे में सोने चली गई और वह भी अपने कमरे में सो गया था। जब सुबह उठी तो उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और उसे कटघोरा स्थित स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। हालत बिगड़ते देख उसे जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

परिजनों को नहीं थी बेटी के जहर खाने की जानकारी

जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजूर ने बताया कि मेडिकल कॉलेज से मिले मेमो के आधार पर परिजनों का बयान दर्ज किया गया है। परिजनों का कहना है कि उन्हें जहर खाने की बात की जानकारी नहीं थी। बहरहाल मामले में पुलिस ने मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

Latest News

सब्जी व्यापारी ने पुलिसकर्मी का काॅलर पकड़ा सब्जी का रुपए लेन-देन की बात पर किए विवाद, व्यापारी पर FIR दर्ज…

रायगढ़(आधार स्तंभ) : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक पुलिसकर्मी का काॅलर पकड़ने का VIDEO सामने आया है। जिसमें मंडी...

More Articles Like This

- Advertisement -