मनाया गया राम नवमी, इस पावन अवसर में किया गया पूजार्चना, वितरण की गई प्रसाद।

Must Read

चाम्पा जांजगीर(आधार स्तंभ) : आज राम नवमीं के अवसर पर शासकीय वाहन चालक संघ 165 के वाहन चालकों के द्वारा जांजगीर कलेक्टर मोड़ चांपा रोड के पास श्री रामनवमी के पावन अवसर पर पूजा अर्चना कर सभी लोगो के लिए खुशहाली की कामना की गई।

मंदिर में भोग लगाकर दोपहर 12 बजे से सभी आने जाने वाले भक्तों को प्रसाद वितरण कर ठंडा पानी पिलाया गया।

आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शासकीय वाहन चालक संघ के प्रदेश महामंत्री रंजीत सिंह, प्रदेश सचिव रामलाल यादव, जिला अध्यक्ष जगन्नाथ श्रीवास, जिला सचिव एच एन सोनी, जिला उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम गढ़ेवाल, गायत्री चौबे, सुनील तिर्की, अंतरसाय निकुज, बी शेष गिरि राव, नित्या मिश्रा,गणेश श्रीमोर, गोलू कहरा, निर्मल दास बघेल, एवं अन्य वाहन चालक साथियों ने सहयोग किया।

Latest News

नियमों को ताक में रखकर किया गया मानदेय शिक्षक भर्ती, शा. उच्च. मा. विद्यालय बरपाली (जिल्गा) का मामला

कोरबा (आधार स्तंभ) : मानदेय शिक्षक भर्ती में चल रही मनमानी। अपनों को लाभ दिलाने भर्ती नियमों को किया...

More Articles Like This

- Advertisement -