राइस मिल एवं ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के घर चोरों ने धावा बोल कर लाखों का सामान किया पार।

Must Read

सक्ती(आधार स्तंभ) : सक्ती के बाराद्वार रोड में स्थित राइस मिल एवं ट्रांसपोर्ट व्यवसायी प्रकाश चंद गोयल के निवास पर अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर लगभग पांच लाख रूपये नकद और 55 लाख रूपये के सोने चांदी के जेवर पार कर दिया। घर के लोगों को रात लगभग 3 बजे इसकी जानकारी मिली तो वे उठकर बाहर आए तो देखा कि चोर भाग रहे थे। इसकी सूचना उन्होंने थाने जाकर सुबह पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। 

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात प्रकाश गोयल और उसके परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए थे। मकान के नीचे वाले हिस्से में दुकान के पीछे तीसरे नंबर के कमरे में आलमारी में सोने चांदी के गहने रखे थे। चोरों ने मकान के पीछे से अंदर घुसकर आलमारी में रखे गहने और पांच लाख रूपये नगद पार कर दिया। लगभग साठ लाख रुपये की चोरी की आशंका व्यवसायी ने जताई है। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी विवेक शर्मा बल के साथ मौके पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया।

Latest News

बांगो बांध के खोले गए 3 गेट, बांध प्रबंधन द्वारा नदी किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की अपील,

कोरबा (आधार स्तंभ) :  लगातार बढ़ रही पानी की आवक को देखते हुए मंगलवार सुबह मिनीमाता बांगो बांध के...

More Articles Like This

- Advertisement -