नबालिकों ने मारा ठोकर,बाइक सवार की हुई मौके पर मृत्यु।।

Must Read

दो बाइक आपस में टकराई एक युवक की दर्दनाक मौत, 2 घायल

 

उरगा(आधार स्तंभ): कोरबा हाटी मार्ग में भैसमा के पास आज शाम 5 बजे दो बाइक आपस में टकरा गए जिससे एक युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड दिया।

मौजूद ग्रामीणों द्वारा बताया गया सरईडीह निवासी दो नाबालिग बालक बाइक में तेज रफ्तार में जा रहे थे है वही दूसरी तरफ से आ रहे ढोंगदरहा निवासी बाइक सवार को ठोकर मार दिया।

जिसमे ढोंगदरहा निवासी की मौत हो गई, मृतक युवक अपनी बहन के शादी के लिए निमंत्रण देने जा रहा था।

दोनो घायल नाबालिगों को उपचार के लिए 112 की मदद से जिला अस्पताल दाखिल कराया गया है। घटना भैंसमा महाविद्यालय के सामने घटित हुई है।

Latest News

कटघोरा वनमंडल में 53 हाथियों का दल कर रहा विचरण, इलाके में मचा हड़कंप…

कोरबा(आधार स्तंभ) : जिले के कटघोरा वनमंडल के एतमानगर रेंज के पचरा बीट में 53 हाथियों का दल विगत...

More Articles Like This

- Advertisement -