14 साल के नाबालिग बच्चे के ऊपर पेट्रोल डालकर लगाई आग

Must Read

बिलासपुर(आधार स्तंभ) : जिले में 14 साल के नाबालिग बच्चे के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने की घटना सामने आया है। जिसके बाद पीड़ित नाबालिग को परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है तो मामले में 3 आरोपियों के द्वारा ऐसी वारदात को अंजाम दिए जाने के बाद आरोपी फरार बतलाए जा रहे है। पुलिस मामले में आपसी रंजिश की वजह से घटना को अंजाम दिए जाने की बात कहते हुए मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

दरअसल पूरा मामला पेण्ड्रा थाना क्षेत्र के दुबटिया तिराहे का है, जहां पर रहने वाले एक 14 साल के नाबालिग बच्चे को वही आसपास रहने वाले 3 लोग किसी पुरानी रंजिश को लेकर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया पीड़ित नाबालिग ने बतलाया कि जब वो कल शाम दुबटिया के एक होटल में बैठा हुआ था। तभी पेण्ड्रा के दुर्गा मंदिर के सामने रहने वाला अंशु छपरा टोला में रहने वाला जोलु भरिया और लाला कश्यप जो दुबटिया में रहने वाले तीनो व्यक्ति उसके पास आए और पीड़ित नाबालिग को जबरजस्ती अपने साथ पास ही स्थित एक राइस मिल के अंदर सुनसान जगह पर ले गए और पकड़कर उसके ऊपर हावी होते हुए एक व्यक्ति ने उसके ऊपर पेट्रोल डाला और फिर अपने साथी से माचिस मंगाया और पेट्रोल डालकर आग लगा दिया। जिसके बाद पीड़ित नाबालिग के ऊपर आग लगता देख तीनो आरोपी दहशत में आ गए और किसी तरह जल्दी जल्दी आग बुझाने का प्रयास किया पर आग पर काबू पाते जब तक नाबालिग आग से काफी झुलस गया।

Latest News

11 निरीक्षक और एक उपनिरीक्षक सहित कुल 12 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर, आदेश जारी

राजनांदगांव(आधार स्तंभ) :   एसपी ने 12 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया है। सूची के अनुसार 11 इंस्पेक्टर और 1 एसआई...

More Articles Like This

- Advertisement -