-
दुर्ग(आधार स्तंभ): भिलाई टाउनशिप के सेक्टर-6 स्थित तीन मंजिला इमारत के एक मकान में आग लग गई। आग लगने से घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। हालांकि आग किस वजह से लगी इसका पता नहीं चल सका है।
-
अग्निशमन और आपातकालीन सेवाएं विभाग के मुताबिक, उन्हें रविवार शाम करीब 6 बजे सूचना मिली थी कि एक मकान में आग लगी है।
-
सूचना मिलते ही दुर्ग से फायर ब्रिगेड लेकर टीम रवाना हुई। समय रहते आग बुझाने का काम शुरू किया गया।
-
सेक्टर में प्रवीण पटेल का तीन मंजिला मकान है। जिसमें सबसे ऊपर आग लगी थी। अग्निशमन विभाग की टीम ने एक गाड़ी पानी की मदद से आग पर काबू पाया।
-
उनका कहना है कि यदि आग बुझाने और देर होती तो आग आसपास के अन्य घरों को भी अपनी चपेट में ले लेती।
-
समय पर आग बुझाने से बड़ा हादसा टल गया। भिलाई नगर पुलिस के मुताबिक, आग लगने के कारण की पुष्टि नहीं हो पाई है।
-
आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Must Read
More Articles Like This
- Advertisement -