एस ई सी एल के सिक्युरिटी गार्ड की पानी में डूबने से मौत

Must Read

दीपका(आधार स्तंभ) : एस ई सी एल दीपका के सिक्युरिटी गार्ड की पानी में डूबकर मौत। पुलिस जुटी जांच में।

मामला हरदीबाजार थाना अंतर्गत ग्राम रलिया का है जहाँ पनपिया तालाब पर शनिवार को दोपहर लगभग 12.30 बजे एसईसीएल दीपका के सिक्योरिटी गार्ड मंगतराम कोरवा पिता स्वर्गीय जगत राम कोरबा 29 वर्ष का तालाब में डूबने से मौत हो गई। मंगतराम कोरवा का मूल निवास ग्राम मदनपुर करतला है जो कि एस ई सी एल में सिक्योरिटी गार्ड पर काम कर रहा था जिनका हाल मुकाम प्रगति नगर दीपका है।

सूचना मिलते ही हरदी बाजार थाना में पदस्थ ए एस आई रामकृष्ण आदित्य के द्वारा अपने पुलिस टीम को लेकर तत्काल मौका स्थान पर पहुंचे जहां ग्रामीणों की मदद से तालाब के अंदर डूबे मंगतराम कोरवा को बाहर निकाला गया। पंचनामा पोस्टमार्टम कर मृतक के परिजनों को शव सौंप दिया गया। यह घटना कैसे हुई पोस्टमार्टम के रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा, पुलिस जांच में जुट गई है ।

Latest News

एनएच-130 से बांगो डेम जाने वाला पहुंच मार्ग की बदहाली से परेशान क्षेत्रवासि,गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने स्थल का निरीक्षण, मरम्मत कार्य न होने पर...

पोड़ी उपरोड़ा (आधार स्तंभ) :  एनएच-130 से बांगो डेम जाने वाला पहुंच मार्ग लंबे समय से बदहाल हालात में...

More Articles Like This

- Advertisement -