ग्राहकों पर छोड़ा जर्मन शेफर्ड

Must Read

 

ग्राहकों पर छोड़ा जर्मन शेफर्ड

बिलासपुर(आधार स्तंभ) :छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक सनकी होटल मालिक ने विवाद होने पर ग्राहकों पर अपना कुत्ता छोड़ दिया। होटल मालिक का खाने के बाद बिल को लेकर अपने ग्राहकों से जमकर विवाद हो गया था। होटल संचालक की इस हरकत की वजह से कुत्ते ने दो लोगों को काट भी लिया।

इसके गुस्साए युवकों ने होटल में जमकर हगांमा करते हुए तोड़फोड़ कर दी। पूरा मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, बिलासपुर के पुराना बस स्टैंड के पास स्थित एक होटल का है। वहां मंगलवार को मरार गली का रहने वाला संदीप देवांगन अपने दोस्त संजू और विशाल पटेल के साथ पुराना बस स्टैंड स्थित शराब दुकान गया था।

पास ही होटल चलाने वाले राजेश उर्फ गोलू पासी का उसके ग्राहकों से विवाद हो रहा था। संदीप और उसके साथियों ने बीच- बचाव की कोशिश की जिससे गोलू पासी नाराज हो गया। गोलू ने विशाल पटेल से मारपीट की और उसकी बाइक में तोड़फोड़ कर दी।

ग्राहकों पर छोड़ा जर्मन शेफर्ड

होटल संचालक ने अपने पालतू जर्मन शेफर्ड कुत्ते को उनपर छोड़ दिया। कुत्ते ने विशाल और संदीप को काट लिया। इसके बाद संदीप ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई।

पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच में जुट गई। जांच के दौरान होटल में लगी सीसीटीवी कैमरा में सारी घटना का वीडियो रिकॉर्ड हो गया था। वीडियो में साफ दिख रहा है कि पालतू कुत्ता युवकों की ओर दौड़कर आ रहा है। बताया जा रहा है कि, होटल संचालक आदतन बदमाश है।

Latest News

रात की सड़कों पर दहशत, DJ बजाकर घर लौट रहे युवकों से मारपीट कर डकैतों ने की लूट…

जांजगीर-चांपा (आधार स्तम्भ) :  जिले में इन दिनों डकैतों का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। रात होते ही...

More Articles Like This

- Advertisement -