उरगा थाने में शांति समिति की बैठक, नवपदस्थ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा ने होली शान्ति पूर्वक मनाने जनता से की अपील

Must Read

उरगा(आधार स्तंभ) : पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर थाना उरगा में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

नवपदस्थ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा ने थाना क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले समस्त ग्रामों के जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ नागरिक, ग्राम कोटवार, पत्रकारों एवं कई डीजे संचालकों की उपस्थिति में होली एवं रमजान त्यौहार मनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।

थाना प्रभारी श्री वर्मा ने होली में हुड़दंगी और शरारती तत्वों पर विशेष निगरानी रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वाहनों को रोककर जबरदस्ती चंदा वसूली करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। होली और रमजान शांतिपूर्वक मनाने के लिए जनता का सहयोग अपेक्षित है। संवेदनशील एवं अति संवेदनशील गांवों में पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी। गुंडा बदमाशों की भी निगरानी की जायेगी। उन्होंने ये भी बताया कि उरगा थाने में 3 पेट्रोलिंग पार्टी लगातार रात को गश्त करेगी जिससे रात के 12 बजे के बाद बेवजह घूमने वालों के खिलाफ़ कार्यवाही की जाएगी। उपद्रवी तत्वों के ख़िलाफ़ थाने में शिकायत प्राप्त होने पर त्वरित और कड़ी कार्यवाही किये जाने की जानकारी दी है। उन्होंने में कहा कि शान्ति और प्रेमपूर्वक ढंग से त्यौहार मनाकर आपसी भाई चारे की मिशाल देना चाहिए जिससे पुलिस कार्यवाही से बचा जा सके।

Latest News

स्कूटी पर गांजा तस्करी करते दो युवक गिरफ्तार, 4 किलो गांजा और वाहन जब्त

रायगढ़ (आधार स्तंभ) :  एसपी दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन पर पुसौर पुलिस ने गांजा तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते...

More Articles Like This

- Advertisement -