नहर में नहाने गई युवती लापता, तीसरे दिन नहर में बहते मिला शव

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) : कोरबा के दर्री जमनीपाली क्षेत्र में एक युवती का शव जल संसाधन विभाग की नहर में मिला है। युवती का शव मिलने की सूचना पर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठे हो गए। इस बीच मृतका की पहचान उसके भाई अमित जायसवाल ने की। शव बरामद होने के बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

- Advertisement -Girl in a jacket

दरअसल, दर्री बस्ती निवासी ममता जायसवाल दो दिन पहले रविवार 10 मार्च को ​​​​​नहाने के लिए पास के नहर में गई थी। जहां वह नहाने के दौरान अचानक लापता हो गई थी। ममता के लापता होने के बाद स्थानीय स्तर पर उसकी तलाश की जा रही थी। नागरिकों के साथ-साथ पुलिस और गोताखोर ममता की खोजबीन में लगे हुए थे।

नहर में बहते हुए आ रहा था शव

घटना के तीसरे दिन नहर के एक स्थान पर उसे मृत स्थिति में पाया गया। स्थानीय नागरिक रमेश ने बताया कि नहर में बहते हुए एक शव आ रहा था, जिस पर वे लोग हरकत में आए और इसकी जानकारी पुलिस को दी।

बहन को आता था तैरना, फिर भी डूब गई

भाई अमित ने बताया कि उसकी बहन ममता को तैरना आता था, लेकिन वह फिसलने के बाद नीचे गिरी तो फिर लापता हो गई। अचानक वह कैसे डूब गई यह उसके भी समझ से परे हैं। घटना के बाद जब वह मौके पर पहुंचे तो उसके कपड़े नहर के ऊपर पड़े हुए थे। घटना के बाद से उसकी काफी खोजबीन की गई जहां आज उसकी नहर में लाश मिलने की जानकारी उसे मिली।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी आगे की कार्रवाई

दर्री थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया कि युवती की लापता होने की सूचना के बाद खोजबीन की जा रही थी, जहां उसका शव आज बरामद कर लिया गया है। युवती का शव बरामद करने के साथ पुलिस ने 174 सीआरपीसी के अंतर्गत मर्ग कायम किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए कोरबा भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Latest News

08 July Horoscope : इस राशि के जातकों को ऑफिस में मिलेंगी अतिरिक्त जिम्मेदारियां, निवेश पर अभी विचार न करें, जानिए अपनी राशि …

मेष: आज पॉजिटिव एनर्जी से भरपूर रहने वाला है. इन्वेस्टमेंट को लेकर स्ट्रेटजी बनाने पर ध्यान दें. वृषभ: आज ऑफिस में अतिरिक्त...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -