ड्राइवर की पीट पीट कर निर्मम हत्या, पिता ने गृहमंत्री से की न्याय की गुहार, अपराधियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग

Must Read

बिलासपुर(आधार स्तंभ) : सरकंडा क्षेत्र में ड्राइवर की फावड़ा डंडा से पीटपीट कर निर्मम हत्या करने के मामले में मृतक के पिता धनीराम उपाध्याय ने फोन पर गृह मंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। धनीराम ने अपराधियों के अवैध मकान पर बुलडोजर चलवाने की मांग की है। जिस पर डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा ने पीड़ित के परिजनों को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

बता दें कि बीते बुधवार को सरकंडा क्षेत्र की खमतराई में मामूली बात पर विवाद हो गया था। घटना में पंकज उपाध्याय और उसके दोस्त कल्लू पर 5 से ज्यादा हमलावरों ने ताबतोड़ फावड़ा और डंडे बरसाए थे। जिसमें पंकज उपाध्याय की मौत हो गई थी। वहीं दूसरे घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। मामले में पुलिस ने नाबालिग और महिला समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Latest News

मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के नाम पर 30 लाख की ठगी, सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखकर किया था संपर्क

बिलासपुर(आधार स्तंभ) :  अगर आप भी डिजिटल विज्ञापन देखकर कॉलेज एडमिशन की प्लानिंग कर रहे हैं, तो सावधान हो...

More Articles Like This

- Advertisement -