नशेड़ी चढ़ गया 133 के व्ही टॉवर पर, एस पी के तत्परता से जान बची

Must Read

सूचना मिलते ही एसपी ने बिजली विभाग से कनेक्शन कटवाया, चौकी प्रभारी घटनास्थल दौड़े

कोरबा(आधार स्तंभ) : जिले के नए पुलिस अधीक्षक आईपीएस सिद्धार्थ तिवारी ने नई पदस्थापना पर कोरबा पहुंचकर अपना कार्यभार संभाला। आज वे दोपहर के वक्त पुलिस अधिकारियों एवं थाना व चौकी प्रभारियों की बैठक ले रहे थे कि उन्हें मोबाइल पर सूचना प्राप्त हुई कि एक ग्रामीण नशा की हालत में 133 केव्ही टॉवर लाइन पर सबसे ऊपर चढ़ गया है। एसपी ने तत्काल विद्युत विभाग के अधिकारी से संपर्क कर उस क्षेत्र की बिजली को अवरुद्ध कराया और बैठक में उपस्थित कोरबी चौकी प्रभारी एएसआई अफसर खान को मौके के लिए रवाना किया। अफसर खान करीब डेढ़ घंटे में दूरी तय कर घटनास्थल कोरबी चौकी क्षेत्र के खडफ़ड़ीपारा मोहल्ले से लगे घटनास्थल टॉवर तक पहुंचे।

उन्होंने टॉवर पर चढ़े ग्रामीण से बात की और समझाईश देकर सकुशल नीचे उतरवा पाने में सफल रहे। इसके पहले डायल 112 की टीम और स्थानीय चौकी अमला यहां पहुंचकर कोशिश करता रहा किन्तु उन्हें भला-बुरा कहकर वहां से जाने पर मजबूर कर दिया था। चौकी प्रभारी ने बताया कि ग्रामीण रातराम 28 वर्ष ने आज सुबह पत्नी दूजबाई के साथ पारिवारिक विवाद में मारपीट किया। उसके हंगामा और हरकत को देखते हुए परिवार के अन्य सदस्य घर से निकल गये और इसके बाद रातराम टॉवर पर जाकर चढ़ गया था। बहरहाल वह हादसे का शिकार होने से बचा लिया गया। उसे फटकार लगाते हुए विधिसम्मत कार्रवाई की गई है।

Latest News

एनएच-130 से बांगो डेम जाने वाला पहुंच मार्ग की बदहाली से परेशान क्षेत्रवासि,गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने स्थल का निरीक्षण, मरम्मत कार्य न होने पर...

पोड़ी उपरोड़ा (आधार स्तंभ) :  एनएच-130 से बांगो डेम जाने वाला पहुंच मार्ग लंबे समय से बदहाल हालात में...

More Articles Like This

- Advertisement -