आई टी कॉलेज कोरबा को शासकीय और सी आई टी करने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को ज्ञापन

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) : कोरबा जिला एक आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है। जिसमें शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय की कमी को देखते हुये सत्र 2008 में शासन के जनभागीदारी योजना के तहत् आई. टी. कोरबा सोसायटी का गठन किया गया। चूंकि कोरबा जिला एक संसदीय क्षेत्र भी है, इसलिये जिले में एक शासकीय तकनीकी महाविद्यालय होना आवश्यक है ।

आई.टी.कोरबा महाविद्यालय का स्वयं का बिल्डिंग है, सभी आवश्यक संसाधनें हैं। मात्र शासकीय घोषणा की आवश्यक्ता है। साथ ही केंद्र सरकार के योजना के अनुरुप सीआईटी (CIT) में परिवर्तित कर दिये जाने पर कोरबा जिले का विकास में बढ़ोत्तरी स्वाभाविक है।

इन्हीं सब तथ्यों को लेकर महाविद्यालय के स्टाफ, लालिमा जायसवाल व कोरबा क्षेत्र के अन्य संगठनों से चंद्र प्रकाश अग्रवाल, गोपाल साहु, सूरज यादव, पुरषोत्तम साहु, संध्या भारद्वाज आदि सबने मंत्री को ज्ञापन सौंपे। मंत्री विजय शर्मा मांग पत्र पर तत्काल ही कार्यवाही करने हेतु आश्वासन दिये।

Latest News

रिश्वत लेते पटवारी संघ का जिलाध्यक्ष गिरफ्तार, किसान से मांगे थे 9 हजार रुपए घूस

खैरागढ़ (आधार स्तंभ) : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार 3 सितंबर को खैरागढ़ में बड़ी कार्रवाई करते हुए...

More Articles Like This

- Advertisement -