पंचायत भवन के सामने हो रहा बेजा कब्ज़ा में अवैध निर्माण, सरपंच सहित जनप्रतिनिधि बने मूकदर्शक, ग्राम पंचायत तुमान का मामला

Must Read

तुमान(आधार स्तंभ) : बरपाली तहसील के अंतर्गत कई गांवों में  बेजा कब्जा कर अवैध निर्माण का मामला बढ़ते ही जा रहा है। राजस्व विभाग सहित ग्राम पंचायत को गांवों में अवैध अतिक्रमण रोकने की ज़िम्मेदारी होती है। परन्तु क्या हो अगर कोई पंचायत भवन के सामने ही जनप्रतिनिधियों के मौन संरक्षण में ही बेजा कब्ज़ा कर अवैध भवन बना रहा हो?

- Advertisement -Girl in a jacket

ताज़ा मामला करतला विकासखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत तुमान का है जहां एक कांग्रेसी नेता अनूप चन्द्रा द्वारा खुलेआम पंचायत भवन के सामने ही अवैध कब्जा कर दुकान का निर्माण कराया जा रहा है। दुकान का निर्माण कार्य भी लगभग पूरा हो गया है जिसे रोकने के लिए सरपंच, पंच, पटवारी या किसी जनप्रतिनिधि ने पहल नही की है। हैरानी की बात ये है कि बेजा कब्ज़ा किए जा रहे स्थान पर पंचायत भवन, राजस्व पटवारी का कार्यालय, हायर सेकेंड्री स्कूल सहित कई कार्यालय है इसके बाद भी पटवारी सहित पंचायत के जनप्रतिनिधि मूकदर्शक बने देख रहे है। सार्वजनिक स्थान पर अवैध निर्माण की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत की मौन स्वीकृति से यह अवैध निर्माण कराया जा रहा है जिसे मना करने के बाद भी बंद नही किया जा रहा है। चूंकि अवैध निर्माणकर्ता अनूप चंद्रा कांग्रेस का पदाधिकारी है जो कि अपने पद और पहुंच का दुरुपयोग करते हुए यह अवैध निर्माण कर रहा है। नियमानुसार पटवारी और कोटवार को सार्वजनिक स्थानों पर हुए बेजाकब्जा और अवैध निर्माण की जानकारी तहसीलदार को देनी चाहिए परन्तु अभी तक मामला तहसीलदार के संज्ञान में नहीं आया है।

Latest News

टी पी नगर के गुरुद्वारा से चोरी की गई मोबाइल और लैपटॉप के साथ चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार किया गिरफ्तार

    🛑 *टीपी नगर गुरुद्वारा में लैपटॉप और मोबाइल की चोरी।* 🛑 *घटना के 24 घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार।* 🛑 *आरोपी...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -