सामूहिक आत्महत्या: कर्ज में डूबे परिवार के 7 सदस्यों ने जान दी

Must Read

पंचकूला,  हरियाणा के पंचकूला में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां कर्ज से परेशान एक ही परिवार के सात सदस्यों ने ज़हर खाकर सामूहिक आत्महत्या कर ली। सभी सदस्य पंचकूला के मनसा देवी कॉम्प्लेक्स स्थित अपने किराए के मकान के बाहर खड़ी एक गाड़ी में मृत पाए गए।

- Advertisement -

पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने एक व्यक्ति को जीवित पाया। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की पहचान प्रवीण मित्तल, उनकी पत्नी रीना, मां विमला, पिता देशराज, जुड़वां बेटियां हिमशिखा और दलिशा (11), और बेटा हार्दिक (14) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, प्रवीण मित्तल ने देहरादून में टूर एंड ट्रैवल्स का कारोबार शुरू किया था, जिसमें उन्हें भारी आर्थिक घाटा हुआ था।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, परिवार सोमवार को बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री की कथा में शामिल होने गया था। वहां से लौटते समय ही उन्होंने यह घातक कदम उठाया। गाड़ी से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें प्रवीण मित्तल ने लिखा है, “मैं बैंकरप्ट हो चुका हूं।” पुलिस ने सुसाइड नोट में जिन लोगों का जिक्र है, उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। इस घटना से पूरे पंचकूला में शोक और सनसनी का माहौल है।

Latest News

कलेक्टर के आदेश की अवहेलना, सचिव की लापरवाही के कारण नहीं हुआ 25 जून को विशेष ग्राम सभा

करतला(आधार स्तंभ) : सचिव की लापरवाही के कारण नहीं हो सका विशेष ग्राम सभा। ग्राम पंचायत चिचोली का मामला।...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -