छुट्टी न मिलने पर 4 सहकर्मियों को चाकू मारा ,जानें पूरा मामला

Must Read

कोलकाता।’ पश्चिम बंगाल के कोलकाता में सरकारी कर्मचारी ने छुट्टी न मिलने पर 4 साथी कर्मचारियों पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद वो खून से सना चाकू लेकर सड़क पर घूमता रहा। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।

अधिकारियों के मुताबिक, उत्तर 24 परगना जिले के सोदेपुर के घोला का रहने वाला अमित सरकार पश्चिम बंगाल सरकार के टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट में है। वो अभी कोलकाता के न्यूटाउन इलाके में कारीगरी भवन में पोस्टेड है।

शुक्रवार सुबह छुट्टी को लेकर उसका साथी कर्मचारियों से झगड़ा हो गया, जिसके बाद उसने उनपर चाकू से हमला कर दिया। चारों घायलों- जयदेव चक्रवर्ती, शांतनु साहा, सार्था लाते और शेख सताबुल को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Latest News

यातायात की पाठशाला : हिंडालको कोल माइंस में ट्रैफिक जागरूकता कार्यक्रम,म प्रधान आरक्षक द्वारा दी गई प्रोजेक्टर प्रस्तुति

कुलदीप चौहान रायगढ़ ● यातायात की पाठशाला : हिंडालको कोल माइंस में ट्रैफिक जागरूकता कार्यक्रम ● ट्रैफिक पुलिस ने माइंसकर्मी और...

More Articles Like This

- Advertisement -