सिर कुचलकर भाग निकली राखड़ गाड़ी

Must Read

कोरबा-बांकीमोंगरा(आधार स्तंभ) :  जिले में मौत बांटते फिर रहे बेलगाम तेज रफ्तार वाहनों से होने वाले और कोरबा-चाम्पा मार्ग पर उरगा के निकट हुए एक हादसे में अधिवक्ता नरेंद्र जयसवाल की दर्दनाक मौत का जिक्र हो ही रहा था कि एक और हादसे की खबर कोयलांचल से आ गई।

 

 

कोयलांचल बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र में राखड़ परिवहन कार्य में लगी एक वाहन ने एक व्यक्ति को इस कदर कुचल दिया कि उसके धड़ से सिर चकनाचूर होकर गायब हो गया। बेहद दर्दनाक इस मौत के बारे में स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार शाम करीब 6:20 बजे के आस पास दो नम्बर दफाई राखड़ डेम के पास घटित हुई। ग्राम रोहिना से पहले एक अज्ञात व्यक्ति को राखड़ परिवहन में लगी एक गाड़ी दबा कर फरार हो गई। व्यक्ति की तत्काल मौत हो गई। मृतक होंडा साइन बाइक पर सवार था जिसका नम्बर CG 12 BA 6979 है। उक्त बाइक सुधीर कुमार के नाम पर रजिस्ट्रेशन दिखा रहा है। सूचना के बाद बांकीमोगरा पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई बाद शव को अस्पताल भिजवाया गया। मृतक के संबंध में समाचार लिखे जाने तक पुष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है।

Latest News

उपसंचालक पंचायत जैसे महत्वपूर्ण पद सहायक परियोजना अधिकारी के भरोसे, प्रशासन की कार्यप्रणाली पर उठा सवाल

कोरबा (आधार स्तंभ) : कोरबा जिला छत्तीसगढ में राजस्व के मामले में अपना अलग पहचान रखता है। यहाँ जिम्मेदार...

More Articles Like This

- Advertisement -