25 वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में कराटे खेल में करतला वि. खं. के दो खिलाड़ी करेंगे बिलासपुर संभाग का प्रतिनिधित्व

Must Read

 

करतला (आधार स्तंभ)  : 25 वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 15/10/25 से 18/10/25 तक बिलासपुर में होने वाली हैं जिसमें कराते खेल में निशा कराते अकादमी के दो खिलाड़ी हर्ष कुमार बरेठ शास. माध्य. शाला नवापारा(रोगदा) एवं अनुराधा पटेल शास. उच्च. माध्य. शाला कोथारी का चयन राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

भारत कराते अकादमी छत्तीसगढ़ के हेड श्री खेत्रो महानंद जी एवं जिला कराते संघ कोरबा के हेड श्री अविनाश बंजारे के मार्गदर्शन में एवं जनपद उपाध्यक्ष करतला श्री मनोज कुमार झा के सहयोग एवं श्री अजय कुमार दुबे व्यायाम शिक्षक शास. उच्च. माध्य. शाला कोथारी के निर्देश से निशा कराते अकादमी संचालक करण कुमार बरेठ कोच समीर कंवर एवं धीरज बरेठ के निशुल्क प्रशिक्षण से छोटे से गांव के बच्चों ने यह बड़ी उपलब्धि प्राप्त की ।

निशा कराते अकादमी संचालक करण कुमार बरेठ ,स्कूल स्टाफ एवं सभी कोच ने बच्चों के उज्वल भविष्य की मंगल कामना की एवं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दिए।

Latest News

अज्ञात लाश मिलने से सनसनी, गुप्तांग काटकर जलाने की आशंका

करतला (आधार स्तंभ) : करतला विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत औराई के पास खेत में एक अज्ञात लाश मिलने...

More Articles Like This

- Advertisement -