BALCO के पॉवर प्लांट के फर्नेश में गांजा जलाकर नष्ट किया जाएगा

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) :  कोरबा में 28 दिसंबर को गांजे का नष्टीकरण किया जाएगा। यह नष्टीकरण बालको के पॉवर प्लांट के फर्नेश में जलाकर किया जाएगा।

 

इससे पहले भी 22 अगस्त 2022 को इसी तरह से गांजे का नष्टीकरण किया गया था। जिले में इस तरह से गांजे का नष्टीकरण दूसरी बार किया जाएगा।

 

जिले के थानों में जब्त पड़े गांजा का 28 दिसंबर को पुलिस विभाग द्वारा बालको के पॉवर प्लांट के फर्नेश में जलाकर नष्टीकरण किया जाएगा। जिले में इस तरह से गांजे का नष्टीकरण दूसरी बार किया जाएगा। इससे पूर्व 22 अगस्त 2022 को बालको के पॉवर प्लांट में गांजा जलाकर नष्ट किया गया था।

 

उक्त कार्रवाई के बाद जब्त होने के बाद से थानों में पड़े गांजे का इस बार पुन: नष्टीकरण के लिए जिला स्तरीय औषधि व्ययन समिति गठित की गई है। समिति को कोरबा पुलिस द्वारा एनडीपीएस के प्रकरणों में नष्टीकरण के लिए थानों के नष्टीकरण योग्य प्रकरणों की सूची व मूल प्रपत्र प्रस्तुत की गई है। समिति ने 28 दिसंबर को दोपहर 12 बजे बालको पॉवर प्लांट के फर्नेश (भट्ठी) में जलाकर नष्टीकरण करने का निर्णय लिया

Latest News

घरघोड़ा पुलिस ने चोरी के मामले में दिखाई तत्परता, नाबालिग से बरामद हुई नकदी रकम

कुलदीप चौहान रायगढ़ रायगढ़, 14 सितंबर(आधार स्तंभ) : रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात का...

More Articles Like This

- Advertisement -