होटल टॉप इन टाऊन में रेप का प्रयास, ट्रेनी डॉक्टर रही चाकू की नोक पर

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) :  एक सनसनीखेज घटनाक्रम में ट्रेनी डॉक्टर से होटल टॉप इन टाऊन में यहीं के सफाई कर्मी ने अनाचार का प्रयास किया। खिड़की के रास्ते कमरे में घुसे सफाई कर्मी ने उसे चाकू की नोंक पर डराया- धमकाया। इस दौरान ट्रेनी डॉक्टर उससे अपना बचाव करने संघर्ष करती रही साथ ही बचाव के लिए शोर मचाया तो आरोपी वहां से भाग गया।

यह घटनाक्रम आईटीआई चौक के निकट संचालित होटल में हुआ जो पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने और कलेक्ट्रेट सहित जिला न्यायालय के निकट स्थित है। बताया गया कि होटल टॉप इन टाऊन में सक्ती जिला से आकर ट्रेनी डॉक्टर किराए पर कमरा लेकर रह रही है। दरम्यानी रात उसके कमरे में 35 वर्षीय राजा खड़िया सफाई कर्मी खिड़की से घुसा और नापाक इरादे को अंजाम देने की कोशिश की। पीड़िता ने विरोध किया तो चाकू निकाल कर डराया किन्तु पीड़िता की हिम्मत से डर कर भाग निकला।

बताया गया कि सक्ती जिले से आए चार डॉक्टरों में से दो डॉक्टर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ट्रेनिंग के बाद वापस लौट चुके हैं वहीं दो डॉक्टर होटल टॉप इन टाऊन के अलग-अलग कमरे में रुके हैं। इन्हीं में से एक के घटना हुई।

पीड़िता की सूचना बाद हरकत में आई सिविल लाइन पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान करउसे हिरासत में ले लिया है।

Latest News

आयुक्त ने आज नगर पालिक निगम कोरबा के गोकुलनगर गोठान का किया सघन निरीक्षण, दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश

कोरबा (आधार स्तंभ)– आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने आज नगर पालिक निगम कोरबा के गोकुलनगर गोठान पहुंचकर वहॉं का सघन...

More Articles Like This

- Advertisement -