हाथी के कुचलने से युवक की मौत, गांव में मचा हड़कंप — रामपुर विधायक पहुंचे घटना स्थल पर

Must Read

 

कोरबा(आधार स्तंभ) :  करतला वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बोतली में शुक्रवार देर रात हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाया। झुंड को भगाने की कोशिश के दौरान एक युवक की हाथी के हमले में मौत हो गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

मिली जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से बोतली गांव के आसपास हाथियों का झुंड विचरण कर रहा था। और शुक्रवार की रात में यह झुंड गांव में घुस आया। अचानक हाथियों को देखकर ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की मदद से झुंड को भगाने का प्रयास किया। इसी दौरान झुंड में शामिल एक हाथी ने ग्रामीण शिवनारायण राठिया (36 वर्ष) पर हमला कर दिया और उसे कुचल दिया। और शिवनारायण की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और पुलिस बल मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया।

इस दुखद घटना पर रामपुर विधायक फूल सिंह राठिया ने गहरा शोक व्यक्त किया। विधायक ने घटना स्थल पहुंचकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने शोकाकुल परिवार को ₹25,000 की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की तथा वन विभाग के अधिकारियों को हरसंभव मदद सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

विधायक फूल सिंह राठिया ने कहा कि “हाथी के हमले से ग्राम बोतली निवासी शिवनारायण राठिया के निधन से मन बहुत दुखी है। पूर्व में रामपुर विधायक फूल सिंह राठिया द्वारा शासन प्रशासन को पत्र लिखा जा चुका है कि मानव जनहानि में दी जाने वाली मुआवजा राशि को ₹50 लाख किया जाए और फसल नुकसान की मुआवजा राशि प्रति एकड़ ₹50 हजार किया जाए।

Latest News

अज्ञात लाश मिलने से सनसनी, गुप्तांग काटकर जलाने की आशंका

करतला (आधार स्तंभ) : करतला विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत औराई के पास खेत में एक अज्ञात लाश मिलने...

More Articles Like This

- Advertisement -