हाथी की दहशत के बीच स्कूलों में छुट्टी, ग्रामीणों को किया गया अलर्ट

Must Read

अंबिकापुर (आधार स्तंभ) :   अंबिकापुर शहर के नजदीक लालमाटी में मंगलवार को दिनभर 25 हाथियों ने दल डेरा जमाए रखा। हाथियों को देखने और वीडियो बनाने के चक्कर में एक युवक की जान चली गई। वनकर्मियों की चेतावनी के बावजूद युवक ने हाथियों के पास जाकर फोटो लेने की कोशिश की। मृतक की पहचान राजकुमार नाइक पिता चंदू नाइक (19) वर्ष के रूप में की गई है। वह मध्यप्रदेश के भोपाल जिले का रहने वाला था। यहां वह मजदूरी करने आया हुआ था।

इस घटना से लोग सिहर उठे। पुलिस व वन विभाग की टीम लोगों को समझाइश देने के साथ ही हाथियों को सुरक्षित तरीके से दूर खदेडऩे के प्रयास में लगी रही लेकिन कोई समझने को तैयार नहीं था। हाथियों का दल दिन भर लालमाटी में जमा हुआ था। वन व पुलिस विभाग की टीम निगरानी में लगी हुई थी। वन कर्मचारियों द्वारा बार-बार चेतावनी और रोकने के बावजूद कुछ व्यक्ति हाथियों को देखने एवं फोटो खींचने, वीडियो बनाने के उद्देश्य से जिधर वन कर्मचारी नहीं थे, उस ओर से हाथियों के नजदीक पहुंच गए। अचानक एक हाथी ने उन्हें दौड़ाया। हाथियों के कारण ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल और आसपास के सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया।

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के पास ही हाथियों का दल दिनभर जमा हुआ था। हाथियों के दल के ग्राम खैरबार, बधियाचुआ, मिरगाडांड़, मानिकप्रकाशपुर एवं कांतिप्रकाशपुर क्षेत्र में सक्रिय रूप से विचरण करने की सूचना प्राप्त होने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप राय ने प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला बधियाचुआं,प्राथमिक शाला तुरियापारा, प्राथमिक शाला मिरगाडांड़, प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला मानिकप्रकाशपुर का निरीक्षण किया।

 

Latest News

कमराई गांव में जलाऊ लकड़ी के विवाद पर टांगी से हमला, कापू पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर

रायगढ़, 15 अक्टूबर (आधार स्तंभ) : कापू थाना क्षेत्र के ग्राम कमराई में जलाऊ लकड़ी को बिना पूछे बेच...

More Articles Like This

- Advertisement -