जांजगीर-चांपा(आधार स्तंभ) : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में हसदेव नदी के हनुमान धारा स्थित त्रिदेव घाट पर तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मृत बच्चों की पहचान रूद्र, युवराज और नेलशन के रूप में हुई है, जो मनका पब्लिक स्कूल में क्रमशः 5वीं, 8वीं और 9वीं कक्षा के छात्र थे।
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह स्कूल की छुट्टी होने पर तीनों दोस्त साइकिल से हनुमान धारा नहाने पहुंचे थे। देर तक घर न लौटने पर परिजनों ने उनकी खोज शुरू की। मोबाइल लोकेशन की मदद से जब परिजन त्रिदेव घाट पहुंचे तो वहां बच्चों की साइकिल, कपड़े और चप्पलें मिलीं। इसके बाद तुरंत पुलिस और एसडीआरएफ को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही चांपा पुलिस, एसडीएम पवन कोसमा तथा एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। तलाशी अभियान को आसान बनाने के लिए हसदेव नदी का जल प्रवाह अस्थायी रूप से रोका गया। रात में रेस्क्यू रोकना पड़ा, लेकिन गुरुवार सुबह छह बजे अभियान फिर शुरू किया गया। लगभग 50 मीटर की दूरी से एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों की मदद से तीनों बच्चों के शव नदी से बरामद कर लिए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए बीडीएम अस्पताल भेजा गया।
एसडीएम पवन कोसमा ने बताया कि तीनों बच्चों के परिजनों को आकस्मिक मृत्यु मद से चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही, हादसा संभावित स्थानों पर चेतावनी बोर्ड लगाने की व्यवस्था भी की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। क्षेत्र में इस दर्दनाक हादसे को लेकर शोक की लहर है।



