हरदीबाजार क्षेत्र में कार से टकराने से सायकल आरोही की मौत

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) : हरदीबाजार थाना क्षेत्र में सायकल से खेत देखने जा रहे ग्रामीण को तेज रफ्तार कार ने ठोकर मार दी। घटना में ग्रामीण की मौत हो गई। हरदीबाजार थाना अंतर्गत ग्राम चोंढा निवासी ग्रामीण बसत राम गोंड अपने साइकिल में खेत देखने जा रहा था।

- Advertisement -

इस दौरान चोढा मेनरोड पर बड़कू तालाब के पास नोनबिर्रा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार सीजी- 10- एक्स- 8883 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए सायकल को ठोकर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी बसत के पुत्र दिलेश्वर गोंड़ को हुई तो वह मौके पर पहुंचा। जहां घायल अवस्था में पड़े पिता को वह हरदीबाजार अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां डॉक्टर ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।

Latest News

कलेक्टर के आदेश की अवहेलना, सचिव की लापरवाही के कारण नहीं हुआ 25 जून को विशेष ग्राम सभा

करतला(आधार स्तंभ) : सचिव की लापरवाही के कारण नहीं हो सका विशेष ग्राम सभा। ग्राम पंचायत चिचोली का मामला।...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -