स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम, चौकी प्रभारी जोबी ने छात्रों को दी साइबर अपराध और महिला सुरक्षा की जानकारी

Must Read

            कुलदीप चौहान, रायगढ़ 

रायगढ़, 19 सितंबर (आधार स्तंभ) :   पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी खरसिया के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी जोबी द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल खम्हार में विद्यार्थियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी राठौर ने बच्चों को साइबर अपराधों के विभिन्न स्वरूप, ऑनलाइन ठगी से बचने के तरीके और सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग करने के उपाय बताए। साथ ही महिला एवं बालिकाओं से संबंधित अपराधों की रोकथाम और उनके अधिकारों की जानकारी देकर सतर्क रहने की समझाइश दी गई।

चौकी प्रभारी ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करने, नशे से दूर रहने और सड़क पर सतर्क रहने की सीख दी। इसके साथ ही शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए बच्चों को अनुशासन का पालन कर एक जिम्मेदार और आदर्श नागरिक बनने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में सुरक्षा, जागरूकता और अच्छे संस्कारों को विकसित करना रहा ताकि वे भविष्य में समाज के जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बन सकें।

Latest News

अपनी नाकामी को छुपाने पत्रकार को बना दिया मुख्य आरोपी, रायगढ़ पुलिस की भूमिका संदेहास्पद, बाबा सत्यनारायण पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाला मुख्य आरोपी...

कोरबा/रायगढ़ (आधार स्तंभ) : सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में रायगढ़ पुलिस ने की गलत कार्यवाही, मुख्य आरोपी को...

More Articles Like This

- Advertisement -