सोशल मीडिया पर हथियार लहराते फोटो डालना युवक को पड़ा महंगा

Must Read

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही  (आधार स्तंभ )  :  पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल निरंतर ऑनलाइन गतिविधियों पर पैनी नजर रख रही है। इसी क्रम में दिनांक 19.08.2025 को एक युवक द्वारा हाथ में तलवार लेकर सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) पर फोटो अपलोड किया जाना सामने आया।
पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत (भा.पु.से.) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल और डीएसपी साइबर दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना गौरेला पुलिस तत्काल सक्रिय हुई। इस कार्यवाही में सजनि अशोक सोनवानी, प्रधान आरक्षक मोहन रजक एवं आरक्षक कौशलेंद्र बघेल की टीम ने आरोपी की पहचान करते हुए उसे हिरासत में लिया।
आरोपी का नाम –
अंकित यादव पिता दरयाव यादव, निवासी मंगली बाजार गौरेला है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने जन्मदिन पर हथियार लेकर फोटो खिंचवाया और इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से लोहे की तलवार जब्त की और उसके विरुद्ध थाना गौरेला में अपराध क्रमांक 227/2025, धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।
पुलिस की चेतावनी
सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधि/पोस्ट गंभीर अपराध है।
हथियार लहराकर फोटो डालना, हिंसात्मक या भड़काऊ सामग्री अपलोड करना दंडनीय है।
सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल रख रही है निगाह
इस प्रकार की हरकत करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
जीपीएम पुलिस की अपील
जिला पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि—
सोशल मीडिया का उपयोग जिम्मेदारी और सकारात्मक उद्देश्य के लिए करें।
किसी भी अवैध, भड़काऊ या हथियार संबंधी पोस्ट करने से बचें।
यदि ऐसी किसी पोस्ट/गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत निकटतम थाना या पुलिस हेल्पलाइन पर सूचित करें।
Latest News

अपनी नाकामी को छुपाने पत्रकार को बना दिया मुख्य आरोपी, रायगढ़ पुलिस की भूमिका संदेहास्पद, बाबा सत्यनारायण पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाला मुख्य आरोपी...

कोरबा/रायगढ़ (आधार स्तंभ) : सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में रायगढ़ पुलिस ने की गलत कार्यवाही, मुख्य आरोपी को...

More Articles Like This

- Advertisement -