कोरबा (आधार स्तंभ) : कोरबा के सुनालिया पुल सड़क पर प्रतिदिन लगने वाले जाम की समस्या को दूर करने की दिशा में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा सुनालिया पुल में नवीन ब्रिज निर्माण की गई घोषणा को अमलीजामा पहनाने हेतु कलेक्टर अजीत वसंत ने आज निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय व अधिकारियों की टीम के साथ स्थल का निरीक्षण किया तथा सुनालिया चैक के पास फ्री इंटरसेक्शन ब्रिज एवं अग्रसेन तिराहा नवीन ब्रिज के साथ ही डी.डी.एम. रोड से कनेक्टिविटी, नवीन सड़क निर्माण आदि के संबंध में त्वरित रूप से डी.पी.आर. तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
कोरबा शहर के पावर हाउस रोड स्थित सुनालिय पुल सड़क पर ट्राफिक के अत्यधिक दबाव एवं वहाॅं पर प्रतिदिन लगने वाले सड़क जाम की स्थिति को दूर कर वहाॅं का आवागमन सुगम बनाने की दिशा में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के द्वारा अपने कोरबा प्रवास के दौरान सुनालिया पुल में नया ब्रिज निर्माण तथा इस हेतु 09 करोड़ रूपये राशि की स्वीकृति की घोषणा गई थी, मुख्यमंत्री श्री साय की घोषणा को अमलीजामा पहनाने हेतु कलेक्टर अजीत वसंत ने आज स्थल का निरीक्षण किया, सुनालिया पुल, डी.डी.एम. रोड तथा डी.डी.एम. रोड से नहर की ओर जाने वाले मार्ग का भ्रमण कर उन्होने सुनालिया चैक के पास फ्री इंटरसेक्शन एवं अग्रसेन तिराहा पर नवीन ब्रिज के साथ ही डी.डी.एम. रोड से कनेक्टिविटी के साथ-साथ नहर के किनारे-किनारे सुनालिया चैक तक नवीन सड़क निर्माण के संबंध में डी.पी.आर. तैयार कर प्रस्तुत करने अधिकारियों को निर्देशित किया।

उजाड़ पडे़ फलोद्यान में विकसित होगा फ्रुट मार्केट
नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा निहारिका के सामने स्थित उजाड़ पड़े फलोद्यान परिसर में फु्रट मार्केट विकसित कर निहारिका क्षेत्र में स्थित फल ठेलों को वहाॅ पर व्यवस्थित करने, 20 दुकानों का निर्माण कर सुभाष चैक में स्थित दुकानों को विस्थापित कर चैक को व्यवस्थित करने, परिसर को बाउण्ड्रीवाल से सुरक्षित कर अवैध कब्जे से बचाने, वहाॅं पर स्थित वर्किंग वूमेन हास्टल तक पहुंच मार्ग हेतु सड़क निर्माण करने आदि की कार्ययोजना तैयार की गई हैं। आज कलेक्टर अजीत वसंत ने फलोद्यान परिसर का निरीक्षण किया, कार्ययोजना का अवलोकन किया तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुभाष चैक में स्थित निगम की दुकानों में व्यवसाय करने वाले दुकानदारों की सहमति के साथ आवश्यक डिटेल्स तैयार कर प्रस्तुत करें, साथ ही बाउण्ड्रीवाल का निर्माण व वर्किंग वूमेन हास्टल तक सड़क निर्माण के संबंध में आवश्यक कार्यवाही कराएं।
बुधवारी सर्कस मैदान में शाॅपिंग माॅल निर्माण पर मंथन
नगर पालिक निगम केारबा द्वारा बुधवारी स्थित सर्कस मैदान में सेल्फ फायनेंस स्कीम के अंतर्गत नवीन शाॅपिंग माॅल के निर्माण की कार्ययोजना लगभग साढे़ 36 करोड़ रूपये की लागत से तैयार की गई है, उक्त शाॅपिंग माॅल में 125 दुकानें व आफिस, पार्किंग, कैफेटेरिया, सर्वसुविधायुक्त एसी सिस्टम आदि सहित अन्य निर्माण कार्य कराए जाएंगे। कलेक्टर अजीत वसंत ने स्थल का निरीक्षण करते हुए उक्त संबंध में रूचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित किए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए।
राताखार बाईपास मार्ग पर बनेगा मटन मार्केट
कोरबा जोन में अनियंत्रित रूप से लगने वाली मांस मछली की दुकानों को व्यवस्थित करने तथा सड़क पर मांस मछली की दुकानों से आमजन को होने वाली असुविधा को दूर करने के मद्देनजर नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा राताखार बाईपास मार्ग पर मटन मार्केट का निर्माण कार्य कराया जाना प्रस्तावित है, उक्त प्रस्तावित स्थल का कलेक्टर अजीत वसंत ने निरीक्षण किया, उन्होने स्थल पर स्थित गड्ढे को राखड फिलिंग के माध्यम से पाटने के निर्देश देते हुए कहा कि विभिन्न विद्युत संयंत्रों से इस हेतु चर्चा कर गड्ढें को समतल स्वरूप दें एवं मटन मार्केट निर्माण के संबंध में आवश्यक कार्यवाही कराएं।
डाॅग शेल्टर हाउस का निरीक्षण
प्रगतिनगर दर्री में डाॅग शेल्टर हाउस स्थापित किया जाना हैं, जिसके अंतर्गत प्रथम चरण में वहाॅ पर स्थित पुराने भवन का रेनोवेशन कर स्ट्रीट डाॅग के बधियाकरण, टीकाकरण आदि की व्यवस्था होगी तथा परिसर को बाउण्ड्रीवाल के माध्यम से सुरक्षित किया जाएगा, इसके साथ ही दूसरे चरण में शासन द्वारा निर्धारित मानदण्डों के अनुरूप डाॅग हाउस का निर्माण एवं वहाॅं पर भोजन पानी की व्यवस्था की जाएगी, उक्त डाॅग शेल्टर में स्ट्रीट डाॅग विशेषकर ऐसे डाॅग जो ज्यादा एग्रेशिव होते हैं तथा आमनागरिकों के लिए खतरा बन सकते हैं, उन्हें वहाॅं सुरक्षित रखा जाएगा। आज शुक्रवार को कलेक्टर अजीत वसंत ने स्थल का निरीक्षण किया, डाॅग शेल्टर हाउस में की जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं पर चर्चा की, अधिकारियों का मार्गदर्शन किया तथा एक पशुचिकित्सक को उक्त शेल्टर में अटैच किए जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
भ्रमण के दौरान अपर आयुक्त विनय मिश्रा, जोन कमिश्नर भूषण उरांव, प्रकाश चन्द्रा, तपन तिवारी, स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.संजय तिवारी, सहायक अभियंता पीयूष राजपूत, राहुल मिश्रा, आकाश अग्रवाल, गुलिस्ता साहू, किरण साहू, सहायक राजस्व अधिकारी सुमित गुप्ता, स्वच्छता निरीक्षक शैलेन्द्र नामदेव आदि के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।



