सामानों के बीच अनोखा साँप, काला-सफेद रंग का साँप पहली बार देखा

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) :  कोरबा जिला सच मायने में जैव विविधता से परिपूर्ण है। जिस तरह सभी क्षेत्रों में दुर्लभ प्रजाति के जीवों के साथ दुर्लभ सांप मिलते हैं, वह इस बात को दर्शाता भी है।

ऐसे ही कुछ अलग मानिकपुर क्षेत्र के जे पी कॉलोनी(जयप्रकाश कालोनी) में देखने को मिला जहां पूर्व पार्षद एवं पार्षद प्रतिनिधि सुशील गर्ग द्वारा वाइल्डलाइज रेस्क्यु टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को सूचना दिया गया। उनके वार्ड के एक घर में अजीबो गरीब सांप बैठा मिला। रात्रि के 9.30 बजे जे पी कॉलोनी निवासी दया शंकर मिश्रा के यहां पहुंचे जहां राशन सामग्री के बीच एक काले-सफेद रंग का साँप बैठा हुआ था, जो Forsten’s cat snake जिसको स्थानीय भाषा में बिल्ली सांप एवं चिंगराज बोलते हैं।

यह सांप कोरबा में पहले भी मिल चुका हैं। यह सांप हल्का जहरीला होता हैं पर इंसानों के लिए खतरा नहीं होता। उसको सुरक्षित तरीके से रेस्क्यु कर बाहर निकाल कर थैले में रखा गया फिर सांप के विषय में स्थानीय लोगों को जानकारी दिया तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली। उसे सुरक्षित प्राकृतिक रहवास जंगल में पुनः छोड़ दिया गया।

जितेंद्र सारथी ने समस्त जिले वासियों से अनुरोध किया है कि कोई भी सांप दिखने पर घबराए नहीं, थोड़ा हिम्मत के साथ धैर्य रखें और हमें सूचना दें साथ ही सर्पदंश होने पर तत्काल जिला अस्पताल जाएं। सर्प दंश की सूचना रेस्क्यु टीम को भी देने का आग्रह किया ताकि रेस्क्यु टीम भी समय रहते कुछ मदद कर सकें।

वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम कोरबा
हेल्प लाइन नंबर
8817534455,7999622151

Latest News

मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के नाम पर 30 लाख की ठगी, सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखकर किया था संपर्क

बिलासपुर(आधार स्तंभ) :  अगर आप भी डिजिटल विज्ञापन देखकर कॉलेज एडमिशन की प्लानिंग कर रहे हैं, तो सावधान हो...

More Articles Like This

- Advertisement -