रायपुर (आधार स्तंभ) : राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज के हॉस्टल में रविवार देर रात बाहरी लड़कों ने हॉस्टल में घुसकर युवक की पिटाई कर दी। हमले में युवक के सीने और पैर में चोट आई है। आरोपियों ने युवक से मारपीट करने के साथ ही हॉस्टल में तोड़फोड़ भी की। आक्रोशित छात्रों ने देर रात सरस्वती थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
छात्रों की सुरक्षा पर उठे सवाल
वीओ 01 इस पूरे घटना के बाद छात्रों ने बताया कि, परिसर से बाहर खड़े कुछ युवक हॉस्टल परिसर में पेशाब कर रहे थे। छात्रों ने मना किया, तो वो विवाद करने लगे। छात्र हॉस्टल की तरफ आ गए, तो वो अंदर घुसे और मारपीट की। हॉस्टल के एक छात्र ने युवकों का वीडियो बना लिया, तो आरोपी मोबाइल छीनकर फरार हो गए। हॉस्टल के अंदर मारपीट होने से छात्रों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
रात में असमाजिक-तत्व हॉस्टल के ईद–गिर्द घूमते है
छात्रों का कहना है कि, घटना के कॉलेज प्रबंधन ने मदद की, लेकिन हर दिन इन अव्यवस्थाओं से जूझना पड़ता है। देर रात असमाजिक-तत्व हॉस्टल के ईद–गिर्द घूमते है। शराब पीते है, गंदगी फैलाते है। मना करने पर विवाद करते है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मारपीट करने के खिलाफ विभिन्न धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए अपराधियों को पकड़ने की बात कही है।