सरेशाम 10 लाख की स्नैचिंग,रुपये छीनकर बाइक से भाग निकले 5 आरोपी

Must Read

👉🏻 जमीन का एग्रीमेंट कराने रुपये लेकर बुलाया था मुख्य आरोपी ने

कोरबा(आधार स्तंभ) :  बिलासपुर जिले के निवासी एक व्यक्ति को जमीन का एग्रीमेंट कराने के लिए बुलाकर उसके साथ झपटमारी (स्नैचिंग) की वारदात को अंजाम दिया गया।

जानकारी के मुताबिक प्रार्थी किर्ती कुमार सोनी पिता स्व. मथुरा प्रसाद सोनी 55 वर्ष निवासी रतनपुर सोनारपारा, जिला-बिलासपुर में रहता है। किर्ती कुमार की आज से लगभग 03 महीने पहले से ग्राम ओडगी जूनापारा के रहने वाले हीरालाल से कोरबा जिले के ग्राम गुरसिया बंजारी पास जमीन खरीदी के सबंध में लगातार बातचीत हो रही थी। दो-तीन बार इनकी मुलाकात हुई थी, और उसके फोन नंबर से भी बात होती रही। इसके तहत 28 अक्टूबर 2025 को सुबह हीरालाल द्वारा जमीन का एग्रीमेंट कराने 10 लाख रूपये लेकर गुरसिया बंजारी के पास आने के लिए कीर्ति को बोला था तब वह दोपहर 02 बजे अपने मित्र मनोज पाटले के साथ रतनपुर से जमीन खरीदी करने के लिए 10 लाख रूपये लेकर गुरसिया बंजारी की ओर आया था। उस दिन शाम 5 बजे हीरालाल के बताये स्थान पर गये जहाँ हीरालाल अपने 4 अन्य साथियों के साथ खड़ा था। कीर्ति को देखकर पैसा लाये हो कहकर पूछने पर 10 लाख रूपये लाया हूं कहकर थैला में रखे पैसा को निकाला कि तभी हीरालाल अपने साथियों के साथ अचानक बलपूर्वक हाथ में रखे थैला को छीन कर मोटर सायकल से सभी लोग भाग गए।

कटघोरा पुलिस ने शिकायत की जांच उपरांत कीर्ती कुमार की रिपोर्ट पर हीरालाल व 04 अन्य साथी के विरुद्ध धारा 3(5), 304(2)-BNS के तहत जुर्म दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

Latest News

SIR में BLO ध्यान दें-कोई भी पात्र मतदाता का नाम ना छूटे, कोई भी अपात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में ना रहे

  कलेक्टर ने विद्युत गृह विद्यालय में बीएलओ को दिए जा रहे एसआईआर प्रशिक्षण का किया निरीक्षण बीएलओ को प्रशिक्षण में...

More Articles Like This

- Advertisement -