सरगबुंदिया स्थित रेलवे फाटक 21 मार्च से 23 मार्च तक रहेगा बंद
बरपाली(आधार स्तंभ) : समपार फाटक क्रमांक सीजी 16 किलोमीटर 687/9-11 सरगबुंदिया में स्थित मानव सहित रेल्वे समपार फाटक में अति आवश्यक मरम्मत कार्य किए जाने के कारण 21 मार्च से 23 मार्च के लिए रात्रि 10 बजे से सुबह 07 बजे तक फाटक में यातायात अवरूद्ध रहेगा।



