सबमर्सिबल पम्प चोरी का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) : कोरबा जिले के दादर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से सबमर्सिबल पंप की चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चोरी का लाइव वीडियो सामने आया है। आरोपी के पास से चोरी का माल बरामद कर लिया गया है। मामला मानिकपुर चौकी इलाके का है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम बुधराम (26) है, जिसने काफी शातिराना तरीके से पंप को पार करना चाहा, लेकिन उसकी करतूत का किसी ने वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी का माल बरामद कर लिया है। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।

चोरी करते आरोपी का वीडियो ग्रामीणों ने बना लिया था।

स्थानीय लोगों ने बताया कि लगातार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं, जिससे लोग काफी परेशान हो गए थे। लगातार निगरानी के बाद भी चोर पकड़ में नहीं आ रहा था। गुरुवार की सुबह जब युवक चोरी करने पहुंचा, उस वक्त ग्रामीण उसे पकड़ने के लिए हाउसिंग बोर्ड के आसपास ही छिपे हुए थे। जैसे ही वो चोरी करके मौके से भाग रहा था, उसे लोगों ने पकड़ लिया। इससे पहले उसका चोरी करते हुए वीडियो भी लोगों ने बना लिया था।

लोगों ने वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया और इसकी शिकायत मानिकपुर चौकी पुलिस से की गई।​​​​​​​ मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रेम साहू ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी बुधराम को गिरफ्तार कर लिया है।

Latest News

कटघोरा वनमंडल में 53 हाथियों का दल कर रहा विचरण, इलाके में मचा हड़कंप…

कोरबा(आधार स्तंभ) : जिले के कटघोरा वनमंडल के एतमानगर रेंज के पचरा बीट में 53 हाथियों का दल विगत...

More Articles Like This

- Advertisement -