सफलता की कहानी, प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से सरस्वती अहिरवार पर्यावरण संरक्षण में दे रही महत्वपूर्ण योगदान, सौर ऊर्जा से बदल रही है जिंदगी….

Must Read

 

सक्ती(आधार स्तंभ) :  प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से हितग्राही श्रीमती सरस्वती अहिरवार के बिजली बिल में कमी आई है। सक्ती जिले की डभरा निवासी श्रीमती सरस्वती अहिरवार हमेशा से पर्यावरण के प्रति जागरूक रही हैं। उन्हें प्रकृति से गहरा लगाव है और वे अपने स्तर पर इसे संरक्षित करने के लिए प्रयासरत रहती हैं।

श्रीमती सरस्वती का कहना है कि हर व्यक्ति को ऊर्जा के स्वच्छ स्रोतों का उपयोग कर पर्यावरण को बचाने में अपना योगदान देने का प्रयास करना चाहिए। वह लंबे समय से अपने घर के लिए सौर ऊर्जा समाधान की तलाश में थीं, लेकिन शुरूआती लागत उनके लिए एक चुनौती थी। तभी उन्हें प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के बारे में जानकारी मिली। यह योजना श्रीमती सरस्वती के लिए एक सुनहरा अवसर बनकर आई, जिससे उन्हें पर्यावरण संरक्षण के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिली। उन्होंने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत अपने घर की छत पर रूफ टॉप सोलर पैनल लगवाने का आवेदन किया। उनके घर की छत पर अत्याधुनिक सोलर पैनल स्थापित हो गए, जो सूर्य की रोशनी को स्वच्छ बिजली में बदलने का कार्य करते है।

सोलर पैनल लगने के बाद श्रीमती सरस्वती को दोहरा लाभ मिला है। एक ओर जहां उनके घर की बिजली की जरूरतें सौर ऊर्जा से पूरी हो रही हैं, वहीं दूसरी ओर वे पर्यावरण को स्वच्छ रखने में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। उन्होंने बताया कि अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाकर लाभांवित हो रही है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा अपने घर पर लगभग 8 महीने पहले सोलर पैनल लगवाया गया है। श्रीमती सरस्वती कहती हैं, यह बिजली बिल में बचत के साथ मेरे पर्यावरण प्रेम की एक साकार अभिव्यक्ति है। मुझे खुशी है कि मैं अपने घर से ही कार्बन उत्सर्जन कम करने में मदद कर रही हूँ। सोलर पैनल के लिए उन्हें सरकार से सब्सिडी भी मिली है, जिससे यह निवेश उनके लिए और भी सुलभ हो गया। श्रीमती सरस्वती अहिरवार ने सरकार की इस योजना से अपनी व्यक्तिगत आकांक्षाओं और बड़े सामाजिक लक्ष्य को एक साथ पूरा किया हैं। उन्होंने इस योजना के लिए केंद्र और राज्य शासन का हृदय से आभार व्यक्त किया है।

Latest News

रात की सड़कों पर दहशत, DJ बजाकर घर लौट रहे युवकों से मारपीट कर डकैतों ने की लूट…

जांजगीर-चांपा (आधार स्तम्भ) :  जिले में इन दिनों डकैतों का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। रात होते ही...

More Articles Like This

- Advertisement -