श्री श्याम मंदिर में हुए 27 लाख की चोरी का खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार

Must Read

रायगढ़ (आधार स्तंभ) : रायगढ़ पुलिस ने श्री श्याम मंदिर में हुई 27 लाख रुपये की चोरी का खुलासा करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी गई संपत्ति में से लगभग पूरी संपत्ति बरामद कर ली है।

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि घटना के बाद से पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, साइबर ट्रेसिंग और सघन दबिश के माध्यम से आरोपियों की पहचान की। मुख्य आरोपी सारथी यादव ने अपनी पत्नी नवादाई और दोस्तों के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई थी। आरोपी ने चोरी का सारा माल बोरी में भरकर पैदल रेल पटरी के रास्ते अपने गांव लौट गया था।

पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी गई संपत्ति में से सोने का हार, मुकुट, कुण्डल, 4 नग छत्तर, नकदी 10,000 रुपये, घटना में प्रयुक्त रॉड, एक मोटर सायकल बजाज प्लेटिना, संतरा रंग के टी शर्ट बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि यह एक बड़ी कामयाबी है और पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने और संगठित अपराध के तहत मामला दर्ज किया है।

इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें सारथी यादव, नवादाई, मानस भोय, उपेन्द्र भोय, दिव्य किशोर प्रधान और विजय उर्फ विज्जु प्रधान शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस टीम की अथक मेहनत और संकल्प का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। यह एक बड़ी कामयाबी है और पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इस मामले में पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला ने पुलिस टीम को प्रशस्ति पत्र दिया है।

Latest News

ब्रेकिंग न्यूज- कोरबा में महिला पंचायत सचिव की रहस्यमयी मौत, जली हालत में मिला शव, गोकुल नगर में दिल दहला देने वाली वारदात, प्रेम-प्रसंग...

कोरबा (आधार स्तंभ) : हाउसिंग बोर्ड गोकुल नगर में बुधवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक कमरे...

More Articles Like This

- Advertisement -