कोरबा (आधार स्तंभ) : बांगो थाना अन्तर्गत ग्राम घुमानीडाड़ में शौच करने गए बुजुर्ग की पानी डुबने से मौत।
बताया जा रहा है कि मृतक के पुत्र रामधन उम्र 42 वर्ष द्वारा कल शाम को मृतक समरत सिंह उम्र 84 वर्ष को शौच के लिए पास के खेत तरफ ले गया था। जिसकी अपने पास रखें डेकची में पानी लेते वक्त पानी डुबने से मौत हो गई। मौत की सूचना ग्राम के कोटवार तुलसीदास को दिया गया जिसने बांगो थाना को तुरंत सुचना दी। आगे की जानकारी पुलिस जांच के बाद पता चलेगा।