बरपाली(आधार स्तंभ) : विद्यालय के अंदर घुसकर किसी असामाजिक तत्व ने लगाई आग। कई सारे दस्तावेज हुए स्वाहा, लकड़ी के दरवाजे और टेबल को भी किया आग के हवाले।
मामला करतला विकासखंड के ग्राम पंचायत बरपाली में स्थित शा उच्च माध्यमिक विद्यालय बरपाली का है। जहाँ गत 3 सितंबर की रात को किसी बदमाश द्वारा विद्यालय के कई कमरों को आग के हवाले करने की कोशिश की गई। विद्यालय के ऊपर की मंजिल में एक पेटी में रखे पुराने दस्तावेजों को जलाकर राख कर दिया गया वहीं ऊपर के दो कमरों के लकड़ी के दरवाजों को भी जलाने का प्रयास किया गया। ऊपरी मंजिल में स्थित जीव विज्ञान प्रयोगशाला के दरवाजे की कुंडी को तोड़कर वहाँ भी टेबल में आग लगाया गया हालांकि प्रयोगशाला को ज्यादा नुकसान नहीं हो पाया।
विद्यालय के भूतल में स्थित गणित कक्ष में भी आग लगाई गई जिससे टेबल और अलमारियों को नुकसान हुआ और पूरा कमरा धुंए की वजह से काला पड़ गया। वहीं कक्षा 9वीं के पंखों के ब्लेड्स को भी मोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। 4 सितंबर को विद्यालय खुलने पर इस घटना की जानकारी विद्यालय के शिक्षकों को हुई। विद्यालय के प्राचार्य, सरपंच और विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों द्वारा इसकी सूचना उरगा थाने में देते हुए लिखित शिकायत की गई है।