शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर ।

Must Read

 

 

सक्ति (आधार स्तंभ) : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना हसौद क्षेत्रॉन्तर्गत थाना मालखरौदा पिडिता दिनाँक 26.08.2024 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनॉक घटना माह अगस्त सन् 2023 से माह मार्च सन् 2024 के दरमियान में लगातार मामले के आरोपी राजकुमार साहू निवासी हसौद थाना हसौद के द्वारा पिडिता को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध (बालात्कार) किया जिससे वह गर्भ से हो जाने पर आरोपी को शादी करने को बोलने पर आरोपी द्वारा शादी करने से इंकार करने पर पिडिता की रिपोर्ट पर तत्काल आरोपी के विरूद्ध अपराध

क0-253/2024,धारा 376 (2) (ढ) भादवि  पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये घटना की सूचना श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा (भा०पु० से०), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया सक्ती सुश्री रमा पटेल एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती श्री मनीष कुंबर को अवगत कराकर उनके मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुये मामले के आरोपी राजकुमार साहू पिता महेशु राम साहू उम्र 30 वर्ष साकिन हसौद थाना हसौद जिला सक्ती का पत्ता तलाश कर आरोपी को दिनोंक 27.08.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्य वाही में थाना प्रभारी मालखरौदा निरीक्षक श्री राजेश पटेल, निरीक्षक सी०पी० कंवर, आर० क० 242 बेठियार सिदार , महेंद्र कंवर, प्रमोद सोनंत,महिला आर०क० 212 लक्ष्मीन सिदार थाना हसौद का विशेष योगदान रहा।

Latest News

सब्जी व्यापारी ने पुलिसकर्मी का काॅलर पकड़ा सब्जी का रुपए लेन-देन की बात पर किए विवाद, व्यापारी पर FIR दर्ज…

रायगढ़(आधार स्तंभ) : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक पुलिसकर्मी का काॅलर पकड़ने का VIDEO सामने आया है। जिसमें मंडी...

More Articles Like This

- Advertisement -