शहरों में चोरों का हौसला बुलंद, लूट ले गए सोने चांदी से भरे बैग

Must Read

रायगढ़(आधार स्तंभ) : चक्रधरनगर चौक के पास बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने सोने चांदी से भरे बैग की लूट लिया। बदमाश बैग छीनकर फरार हो गए। बैग में लाखों रुपये के सोने चांदी के जेवर थे। पूरा घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है। रायगढ़ एसपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल पहुंच जांच की।

मिली जनकारी के अनुसार, नटवर अग्रवाल द्वारा संचालित ओम ज्वैलरी शाप है। रोज की तरह दुकान बंद कर कर्मचारी सोने चांदी से भरा बैग लेकर सरला विला की ओर मकान में रखने जा रही थी। तभी कृष्णा कंप्लेस के पास बाइक सवार दो नकाब पोस बदमाशों ने दुकान में काम करने वाली युवती के हाथों से सोने चांदी से भरी बैग लूटकर भाग निकले। तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही रायगढ़ एसपी पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुँचे।
पीड़ित ने बताया कि लूटेरों ने लाखों की कीमत का माल ले गए हैं। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश कर रही हैं। साथ ही CCTV फुटेज खंगाल रही हैं।

Latest News

रिश्वत लेते पटवारी संघ का जिलाध्यक्ष गिरफ्तार, किसान से मांगे थे 9 हजार रुपए घूस

खैरागढ़ (आधार स्तंभ) : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार 3 सितंबर को खैरागढ़ में बड़ी कार्रवाई करते हुए...

More Articles Like This

- Advertisement -