शराब पार्टी करने आया लड़के को उसके ही दोस्तों ने उतरा मौत के घाट

Must Read

दुर्ग(आधार स्तंभ) : जिले में 3 लोगों ने शराब पार्टी के बाद अपने दोस्त को मार डाला। मर्डर के बाद शव को नाले में फेंक दिया। बताया जा रहा है कि लाश सड़ी गली हालत में मिली है, जो 20 दिन पुरानी बताई जा रही है। वारदात के बाद पुलगांव थाना क्षेत्र में लाकर लाश को ठिकाने लगाए थे राजनांदगांव जिले के सोमनी थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह ने बताया कि मामला राजनांदगांव जिले के सोमनी थाना अंतर्गत का है26 वर्षीय दिनेश आदिल सोमनी के बैगाटोला स्थित एक ढाबे में काम करता था। 17 तारीख को अचानक वो रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया था। इसके बाद उसके परिजनों ने 21 जून 2024 को दिनेश की गुमशुदगी की रिपोर्ट सोमनी थाने में दर्ज कराई थी।

दीपक बैज ने सरकार को बताया असहाय शिकायत दर्ज कर सोमनी पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की पिंटू देशमुख और इशू नाम के दो लड़कों से दिनेश का झगड़ा हुआ था। उन लोगों ने उसे बुरी तरह मारा था। उसके बाद से दिनेश गायब है। पुलिस ने दोनों लड़कों को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की तो उन लोगों ने उसकी हत्या कर शव को पुलगांव नाले में फेंकना बताया। इसके बाद सोमनी पुलिस आरोपियों को उस जगह पर लाई जहां शव को फेंका गया था। इसके बाद उनकी निशानदेही के आधार पर वहां स्थानीय गोताखोरों को उतारा गया। गोताखोर की मदद से पुलिस ने कई घंटे बाद शव को खोजकर नाले के पानी से बाहर निकाला। शव की पहचान भाई ने कपड़े के आधार पर की।

Latest News

छत्तीसगढ़ बिग ब्रेकिंग:रायपुर सेंट्रल जेल बनी विवादों का गढ़, नशे और वसूली के नेटवर्क का पर्दाफाश – वीडियो ने हिला दी पूरी व्यवस्था

रक नंबर-15 से निकला सनसनीखेज वीडियो; खोजी पत्रकार के खुलासे से हड़कंप रायपुर (आधार स्तंभ) :  रायपुर सेंट्रल जेल एक...

More Articles Like This

- Advertisement -