कोरबा (आधार स्तंभ) : 26 सितम्बर 2025 को हरदीबाजार में भूविस्थापित परिवारों के साथ छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सीधा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। हरदीबाजार के भूविस्थापितों के आमंत्रण पर श्री बघेल का आगमन हो रहा है।
आरोप है कि वर्तमान की राज्य व केंद्र सरकार और एसईसीएल के गठजोड़ के कारण तथा लगभग एक साल पूर्व हुई उनकी बैठक के बाद से जिला प्रशासन निरंकुश हो गया है।भूविस्थापितो के अपने अधिकार की मांग पर होने वाले आंदोलनों पर सख्त कार्यवाही और जबरन बुलडोजर चलाकर गांव खाली कराने की मुहिम शुरू हो चुकी है।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी रोजगार नहीं दिए जा रहे हैं। मुआवजा में भारी कटौती किया जा रहा है। पुनर्वास की व्यवस्था को बंद किया जा रहा है। खदान क्षेत्र के प्रभावितों को आउटसोर्सिंग कम्पनियों में भी रोजगार नहीं मिल रहा है। इन कम्पनियों द्वारा वेतन, भत्ते, मेडिकल, सुरक्षा जैसी मूलभूत सुविधा तक नहीं दी जा रही है। शासन और प्रशासन भूविस्थापितों की बातों को सुनने की बजाय उन्हें ही प्रताड़ित कर रहे हैं। इस दमन और शोषण के विरुद्ध संघर्ष को बढाने और अपने हक व अधिकार की रक्षा के लिए यह आयोजन मील का पत्थर साबित हो सकता है यदि प्रभावित लोग अपनी एकजुटता का संदेश दे पायें।
की जा रही है यह अपील
ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष सपुरन कुलदीप ने अपनी अपील में कहा है
कि – किसी भी विचारधारा, किसी भी राजनैतिक दल के हों, लेकिन ऐसी स्थिति बन चुकी है कि आपको आने वाली गम्भीर स्थिति के खिलाफ एक होना ही पड़ेगा, नहीं तो आपके जनप्रतिनिधि तो यही कहते रहेंगे कि हमारी सरकार है, हम सामने नहीं आ सकते और देखते-देखते आपकी जमीन आपके पैर के नीचे से खिसक जाएगी और आने वाली पीढ़ियाँ आपका अपमान ही करेंगी।
अतः सभी से विनम्र आग्रह है कि 26 सितम्बर को हरदीबाजार पहुंचें।