बरपाली (आधार स्तंभ) : आज 3 जून को विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर शासकीय महाविद्यालय बरपाली द्वारा जन जागरूकता रैली निकाली गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अंबिका प्रसाद वर्मा के संरक्षण एवं निर्देशन में निकाली गई जन जागरूकता रैली में पर्यावरण प्रदूषण रोकने, बड़े वाहनों का प्रयोग न करके साइकिल का प्रयोग करने पर जोर दिया गया। साइकिल के प्रयोग से होने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे में भी चर्चा कर लोगों को जागरूक किया गया। इस जन जागरूकता रैली में प्रभारी प्राचार्य टी. एल. मिर्झा, कार्यक्रम अधिकारी पुरुष इकाई अरविंद कुमार खाखा, कार्यक्रम अधिकारी महिला इकाई लक्ष्मी साहू की प्रमुख भूमिका रही। इनके अलावा कार्यक्रम में कमलेश वैष्णव, फलित राम लहरे, धरम, कमल, नवीन, राजा, अश्वनी, याचिका, जया आदि की उपस्थिति रही।
सिंचाई कॉलोनी, बरपाली, कोरबा (छ.ग.) 495674