विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा काम बंद हड़ताल, नामजद रिपोर्ट के बाद भी गिरफ्तारी नहीं, कनिष्ठ यंत्री पर रिपोर्ट वापस कर समझौता के लिए बनाया जा रहा दबाव

Must Read

बरपाली(आधार स्तंभ) : उमरेली में बरपाली विद्युत विभाग के कनिष्ठ यंत्री के साथ मारपीट का मामला। नामजद रिपोर्ट के बाद भी गिरफ्तारी नहीं। कनिष्ठ यंत्री पर रिपोर्ट वापस लेने बनाया जा रहा दबाव।

ज्ञात हो कि विगत 15 सितंबर को उमरेली में विद्युत व्यवस्था का सुधार करने के लिए बरपाली विद्युत विभाग के कनिष्ठ यंत्री संदीप मानिकपुरी अपने कर्मचारियों के साथ गए हुए थे। जहाँ उमरेली ग्राम के कुछ लोगों द्वारा ऑन ड्यूटी विद्युत विभाग के कनिष्ठ यंत्री के साथ गाली गलौज और मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था। जहाँ डायल 112 की टीम द्वारा बहुत मशक्कत कर जे ई को आक्रोशित लोगों के बीच से बचाकर बाहर निकाला गया। उक्त घटना में जे ई द्वारा मारपीट करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ उरगा थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराया गया।

उक्त रिपोर्ट पर हमलावरों संजू लाल देवांगन, कमलेश देवांगन, प्रदीप केंवट, विष्णु केंवट, राम केंवट, लालू यादव, बबलू केंवट, भोलू व अन्य के विरुद्ध शासकीय सेवक के साथ मारपीट, गाली गलौच, शासकीय कार्य में बाधा आदि पर धारा 294, 506, 332, 186, 353, 147 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया गया है। किन्तु उक्त रिपोर्ट पर अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। इससे नाराज विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा आज सहायक अभियंता कोरबा, कार्यपालन अभियंता कोरबा, अधीक्षण अभियंता कोरबा को ज्ञापन सौंपते हुए काम बंद हड़ताल पर चले गए। उनका कहना है कि उक्त घटना की कभी भी पुनरावृत्ति हो सकती है अतः जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है तब तक विद्युत विभाग के सभी कर्मचारी, श्रमिक कर्मचारी काम बंद हड़ताल पर रहेंगे। इस हड़ताल का समर्थन विद्युत विभाग बरपाली के साथ विद्युत वितरण केंद्र सोहागपुर द्वारा भी किया जा रहा है।

रिपोर्ट वापस लेने बनाया जा रहा दबाव, मेरी जान को भी खतरा : संदीप मानिकपुरी

विद्युत विभाग बरपाली के कनिष्ठ यंत्री संदीप मानिकपुरी ने आधार स्तंभ को दिए अपने वर्जन में कहा है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है तब तक सभी कर्मचारी काम बंद हड़ताल पर रहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि उक्त घटना की कभी भी पुनरावृत्ति हो सकती है इससे मेरी जान को खतरा है। अतः जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है तब तक वे अपनी ड्यूटी पर वापस नहीं लौटेंगे। मानिकपुरी ने बताया कि उमरेली के कुछ नेताओं और जनप्रतिनिधियों द्वारा उन पर रिपोर्ट वापस लेने और समझौता करने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है।

Latest News

कोरबी चोटिया -बेबी एलीफेंट का हुआ जन्म , नए मेहमान के आने से वन विभाग में हर्ष व्याप्त…

कोरबी चोटिया (आधार स्तंभ) :– कटघोरा वन मंडल में 66 हाथियों का दल विचरण कर रहा है, जहां केंदई,...

More Articles Like This

- Advertisement -