लर खरीदी के नाम पर 15 लाख की धोखाधड़ी किस्तों में रुपए दिए पर गाड़ी नहीं मिली,ब्रोकर के खिलाफ FIR दर्ज

Must Read

 

 कुलदीप चौहान,रायगढ़ 

रायगढ़(आधार स्तंभ) : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक ब्रोकर ने ट्रैलर वाहन खरीदवाने के नाम पर 15 लाख 85 हजार की धोखाधड़ी की है। उसने रुपए तो लिए, लेकिन विक्रेता को रुपए नहीं दिए। जब इसकी जानकारी पीड़ित को लगी, तो उसने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक सारंगढ़ जिला के गुड़ीपारा का रहने वाला सुशील प्रधान 32 साल को ट्रैलर वाहन खरीदना था। ऐसे में गोरखा का रहने वाला ब्रोकर राहुल यादव के द्वारा ट्रैलर वाहन की खरीदी विक्रय और फाइनेंस की डील कराई गई थी।

23 जनवरी को उसके नाम से एक ट्रैलर वाहन का फाइनेंस श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड के माध्यम से स्वीकृत हुआ। तब सुशील प्रधान ने राहुल यादव को डाउन पेमेंट के रूप में 1 लाख 45 हजार फोन पे से भुगतान किया। जिसमे 13 जनवरी को 80 हजार और 9 फरवरी को 65 हजार रुपए दिया।

फाइनेंस डिस्बर्समेंट के बाद ब्रोकर राहुल यादव ने 24 जनवरी को बंधन बैंक शाखा रायगढ से कुल 4 लाख 90 हजार आरटीजीएस द्वारा सुशील के खाते से अपने खाते में रकम ट्रांसफर कराया और 9 लाख 50 हजार चेक से निकाल कर राहुल यादव को दिया गया। सुशील प्रधान ने बताया की इस प्रकार राहुल यादव ने गाड़ी खरीदवाने के नाम से 15 लाख 85 हजार प्राप्त कर लिया।

इसके बाद उस राशि में से एक रुपए भी रुपए विक्रेता शाह कोल को नहीं दिया गया। जिससे वाहन का स्वामित्व उसके नाम पर अंतरण नहीं हुआ।

पिछले 9 माह से सम्बंधित वाहन शकरा मोटर्स बिलासपुर के सर्विस सेंटर में खड़ी है। उसे ना तो वाहन मिली और ना ही किसी प्रकार की किश्तों का भुगतान हो पा रहा है। इसके बाद सुशील प्रधान को जब इसकी जानकारी लगी, तो 24 जुलाई को राहुल यादव ने ई-स्टाम्प पेपर पर इकरारनामा व शपथ पत्र तैयार कर 1 माह के भीतर मामला सुलझाने का लिखित वचन दिया था। आज तक कोई समाधान नहीं किया गया।

ऐसे में पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत थाने में की है। जहां पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस इस मामले में धारा 318 (4) BNS के तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले को जांच में ले लिया है।

Latest News

अज्ञात लाश मिलने से सनसनी, गुप्तांग काटकर जलाने की आशंका

करतला (आधार स्तंभ) : करतला विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत औराई के पास खेत में एक अज्ञात लाश मिलने...

More Articles Like This

- Advertisement -